/hindi/media/post_banners/lt1ZwD10MJKcZwzVZTan.jpeg)
Fatima Sheikh Beauty Tips: 1997 में आई "चाची 420" से बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस डेब्यू करके फातिमा सन शेख ने भारती के रोल से सबके दिलो में जगह बना ली थी और 2016 में दंगल से फिर से एक दमकदार एंट्री करके लोगों के दिलो को मोह लिया है। आज वो दंगल गर्ल के नाम से जानी जाती है। उनके चेहरे के नूर को प्यारी से मुस्कान ने लोगो को उनका देवना बना दिया है। आइए जानते है उनके कुछ ब्यूटी और स्किनकेयर हैक जो उन्होंने खुद सबको बताएं।
1. रेड लिपस्टिक है पसंद
फातिमा सना शेख की तस्वीरों से आप जान ही गए होंगे उन्हें रेड लिपस्टिक कितनी पसंद है। रेड लिपस्टिक से स्टाइल स्टेटमेंट बनाना कभी नहीं भूलती। उनकी स्किन टोन के सभी लोगों पर लाल रंग की लिपस्टिक बहुत अच्छा इम्प्रैशन क्रिएट करती है।
2. मलाई करें कमाल
मलाई फातिमा को खाने में और चेहरे पर लगाने में दोनों ही तरीकों से पसंद है। यह सर्दियों में ड्राई स्किन की सेवियर है। यह त्वचा से रूखापन दूर करती है, उसे अच्छे से मॉइस्चराइस करके नमी प्रदान करती है। यह चेहरे को ग्लोइंग बनाती है, आप इसे अपने फेस पैक में पानी की जगह मिला सकते है।
3. क्लींजिंग है सबसे ज़रूरी
स्किनकेयर का फर्स्ट स्टेप क्लींजिंग होता है। अपने चेहरे से गंदगी , मिट्टी, प्रदूषण को अच्छे से जेंटल और इफेक्टिव क्लीन्ज़र से साफ़ करें। अगर अपका चेहरा साफ़ रहेगा तो ही बाकी के प्रोडक्ट्स काम करेंगे। अगर चेहरा अच्छे से साफ़ न हो तो ग्लो भी नहीं नज़र आता ।
4. मस्कारा
फातिमा सना शेख के रीसेंट ब्यूटी हैक है मस्कारा। उनके मुताबिक मस्कारा आँखों को बड़ा दिखाता है। इससे देखने वाले की नज़र आपके आँखों पर से हटती नहीं है। मस्कारा एक कॉस्मेटिक प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल पलकों को बढ़ाने के लिए किया जाता है, इससे पलकें मोटी, लंबी, और काली नज़र आती है।
5. वेसिलीन
वेसिलीन का ट्रेंड फिर से वापिस आ रहा है। फातिमा सना शेख भी इससे अपनी रूटीन में इस्तेमाल करना नहीं भूलती। यह स्किन को सॉफ्ट बनाएं रखती है और स्किन से एपिडर्मल वाटर लॉस होने से बचती है जिससे स्किन में नमी बनी रहती है। इसका इस्तेमाल आप अपनी पैरों, हाथों, होंठ, बॉडी सब जगह कर सकते है।