Advertisment

Actress Mouni Roy Journey: कैसी रही मौनी रॉय की मिसेज सूरज नम्बिआर बनने से पहले की जर्नी?

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update



Advertisment

Actress Mouni Roy Journey: घर घर में अपने नागिन के रोल के लिए जाने जानी वाली मौनी रॉय की शादी की खबर ने हर तरफ हलचल मचा दी है। 3 साल से सूरज के संग अपनी डेटिंग की अफवाओं को नकारती आ रही मौनी ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है तो आईए जानते है उनके और उनके करियर के बारे में।

मौनी रॉय ने कब की थी करियर की शुरुवात?

28 सितंबर 1985 में कूच बिहार पश्चिम बंगाल के बंगाली परिवार में जन्म हुआ। वह इंडियन एक्ट्रेस, सिंगर, कत्थक डांसर और मॉडल है जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों और सीरियल्स में काम किया। 2004 में रन के "नहीं होना" गाने में स्पेशल अपीयरेंस व बैकग्राउंड डांसर की तरह शुरआत करने वाली मौनी रॉय ने 2006 में एकता कपूर के सीरियल "क्योंकि सास भी कभी बहु थी" में दिखाई दी।

Advertisment

वहां से उन्होंने ने "ज़रा नचके दिखा" के पहले सीजन में पार्टिसिपेट किया और जीती। "पति, पत्नी और वोह", "सहेलियां", "कस्तूरी", "ऐसी नफरत तो कैसा इश्क़"," टशन-ए -इश्क़" आदि सीरियल किए और पंजाबी फिल्म "हीरो हिटलर में इन लव" में नज़र आई ।

मौनी रॉय कैसे और कब हुई फेमस?

लाइफ ओके के मैथोलॉजिकल सीरीज़ "देवों का देव" में सती का रोल निभाकर उन्होंने लोगों के दिल में जगह बना ली। यहां से लोगों ने उन्हें नोटिस करना शुरू किया फिर उन्होंने डांस रियलिटी शो "जलक दिखला जा" के सातवें सीजन ने पार्टिसिपेट किया। 2015 में एकता कपूर के सुपरनैचरल सीरीज़ "नागिन" से मौनी को खूब प्यार और नाम दिलाया। शिवन्या के रोल ने मौनी को रातों रात फेम दिलाकर टेलीविज़न इंडस्ट्री में मजबूत जगह दिला दी। सीजन 1 और सीजन 2 में उनकी लीड रोल के साथ केमिस्ट्री ने सीरियल को TRP चार्ट पर ट्रेंडिंग पर रखा। ऑडियंस ने मौनी पर बेशुमार प्यार लुटा कर उन्हें फेम और बॉलीवुड की दुनिया में उतार दिया।

Advertisment

मौनी रॉय की बॉलीवुड की जर्नी कैसी रही?

अक्षय कुमार के साथ गोल्ड में नज़र आ चुकी मौनी रॉय के फिल्म के किरदार को सब ने बहुत सराहा। उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ रोमियो अकबर वॉटर फिल्म की हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई पर मौनी को प्रशंसा अवश्य मिली। मेड इन इंडिया फिल्म उनके बॉलीवुड करियर में सीढ़ी बनकर आई और उन्हें फैन, फेम, सपोर्ट, प्यार दिलाया। मौनी ने काफी म्यूजिक वीडियोस में दिखाई दी काफी समय तक ट्रेंड करती रही जैसे कि "पतली कमरिया", "डिस्को बलमा", "दिल गलती कर बैठा है", नचना औंदा नहीं, गली गली आदि।



एंटरटेनमेंट
Advertisment