Advertisment

अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में लावारिस हालत में मिला 1 दिन का नवजात बच्चा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में करीब 15 दिनों के अंदर ये नवजात बच्चे के लावारिस हालत में मिलने की दूसरी घटना है। अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में, किसी अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर एक अज्ञात नवजात शिशु मिला। बच्चे के रोने की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठे हुए और किसी के न होने पर पुलिस को बुलाया गया। 


Ahmedabad News: अहमदाबाद के अमराईवाड़ी इलाके में लावारिस हालत में मिला 1 दिन का नवजात बच्चा 

Advertisment

अहमदाबाद में लावारिस बच्चे का ये 15 दिन में दूसरा मामला सामने आया है। बच्चे की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे उपचार के लिए लक्ष्मीनगर थाने के हॉस्पिटल में लाया गया। अब अमराईवाड़ी इलाके के आस पास पुलिस ने जाँच पड़ताड़ शुरू कर दी है ताकि बच्चे के घरवालों का पता लग सके।

अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर काफी टाइम से बच्चे के रोने की आवाज़ें आरही थी। जब आस-पड़ोस के लोगों को कुछ अजीब लगा तो वो देखने चले आये कि आखिर किसका बच्चा इतने देर से लगातार रोये जा रहा है। स्तानीय महिलाओं ने बच्चे को अपार्टमेंट के गणपति की मूर्ति के सामने पड़ा पाया। जब आस पास कोई नज़र नहीं आया तो स्थानीय लोगों ने इस बात की सुचना पुलिस को दी।

स्थानीय समाजसेवी हर्षद पटेल ने पुलिस को सूचना दी। हर्षद पटेल के मुताबिक बच्चे की उम्र एक दिन होने का अनुमान है। बच्चे का इलाज एलजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कौन बच्चे को छोड़कर चला गया। अभी हल फ़िलहाल में ही बिलकुल इसी तरह की घटना अहमदाबाद के वेजलपुर स्थित श्रीनंदनगर अपार्टमेंट में हुआ था, जहाँ अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर बच्चे को छोड़कर भाग रही महिला को स्थानीय लोगों ने देख लिया था। भगति हुई महिला को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया था। 

Advertisment

आखिर इस तरह नवजात बच्चों को लावारिस छोड़ने के पीछे बहुत बड़ा सच छुपा है। दरअसल बिना शादी के कुंवारी माँ बनने वाली लड़कियों को बदनामी के दर से ये कदम उठाना पड़ता है। श्रीनंदनगर अपार्टमेंट की घटना में पकड़ी गयी महिला ने पुलिस के सामने खुलासा किया था कि नवजात शिशु उसका था और जब वह कुंवारी मां बन गई तो उसने बच्चे को छोड़ दिया था।


न्यूज़
Advertisment