New Update
/hindi/media/post_banners/CRVzDDEnLKSIXiTodsfG.jpg)
Akshay Kumar Mother Died: दो दिन पहले ICU में भर्ती हुई अभिनेता अक्षय कुमार की माँ अरुणा भाटिया (Aruna Bhatia) का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन की ये दुखद खबर उनके बेटे अक्षय कुमार ने ट्विटर पर बताई। माँ के जाने से दुखी अभिनेता ने एक इमोशनल ट्वीट कर के अपनी माँ को श्रद्धांजलि दी, और लोगों से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ करने की अपील की।
Akshay Kumar Mother Died: जानिये अभिनेता की माँ अरुणा भाटिया की मौत से जुड़ी ये 5 बातें
- अक्षय कुमार ने ट्विटर पर भावुक होते हुए लिखा 'वह मेरा सब कुछ थीं। और आज मैं असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां श्रीमति अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के पास पहुंच गई हैं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति'
https://twitter.com/akshaykumar/status/1435451650408259592?s=20
- अरुणा भाटिया की तबियत काफी वक़्त से खराब चल रही है, लेकिन दो दिन पहले उनकी हालत ज्यादा सीरीयस हो गई थी, जिसके चलते उन्हें ICU में एडमिट करना पड़ा।
- माँ की तबियत की खबर सुनते ही अक्षय कुमार लन्दन से मुंबई पहुंचे थे, दरअसल वह लन्दन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गए थे।
- एक्टर की माँ की उम्र 77 साल थी और उन्हें फिल्मों में काफी रुचि थी। उन्होंने कई फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं और उनकी पिक्चर हिट भी हुई हैं।
- अरुणा भाटिया ने रुस्तम, नाम शबाना और हॉलिडे जैसी कई बड़ी हिट फिल्मे प्रोड्यूस की थी।
/hindi/media/agency_attachments/zkkRppHJG3bMHY3whVsk.png)
Follow Us