Alia Bhatt Called Ranbir Best Boyfriend: आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर का कहा बेस्ट बॉयफ्रेंड, गंगूबाई का नमस्ते पोज़ में नज़र आए रणबीर

author-image
Swati Bundela
New Update


कल ही आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है और सभी अब इस पर रिस्पांस दे रहे हैं। कब आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड एक्टर रणबीर कपूर से मीडिया ने पूंछा की गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर कैसा लगा तब इन्होंने आलिया भट्ट का नमस्ते वाला पोज़ करके दिखाया। इससे समझ आता है कि कैसे आलिया की मूवी को लेकर रणबीर बेहद खुश हैं।

Alia Bhatt Called Ranbir Best Boyfriend

Advertisment

आलिया भट्ट ने इस पर रिस्पांस देते हुए कहा कि रणबीर एक बेस्ट बॉयफ्रेंड हैं। आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई के ट्रेलर को खूब तारीफें मिल रही हैं और कई एक्टर्स ने इनके इस ट्रेलर शेयर भी किया। कैटरीना कैफ ने गंगूबाई का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा मैं इंतज़ार नहीं कर सकती फिल्म के आने का।

यह फिल्म थिएटर में रिलीज़ की जाएगी और यह इसी महीने 23 फरवरी को रिलीज़ होगी। यह फिल्म संजय लीला भंसाली द्वारा डिरेक्टेड हैं और यह हमेशा बड़ी और ऐतिहासिक टाइप की फिल्में लेकर आते हैं। कोरोना के कारण यह फिल्म कई बार पोस्टपोन भी की गयी क्योंकि सभी इसको थिएटर में ही रिलीज़ करना चाहते थे।

गंगूबाई काठियावाड़ी के ट्रेलर में क्या है?

गंगू इस फिल्म में एक ऐसे किरदार के तौर पर दिखीं जो गलती से एक दलदल में वैश्यालय के दलदल में फस जाती हैं लेकिन यह इससे बाहर एक बॉस बनकर निकलती हैं। इस में आलिया ने बड़े ही जोरदार अंदाज़ में डायलाग डिलीवरी दी और फिल्म में अजय देवगन भी नज़र आये। इस फिल्म में लीड रोल में इससे दो एक्टर फाइनल होते हैं एक आलिया भट्ट और एक अजय देवगन। यह 25 फरवरी को सभी जगह सिनेमा में रिलीज़ कर दी जाएगी।

Advertisment

गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में। गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था।


एंटरटेनमेंट