संजय लीला की बड़ी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी काफी लम्बे समय से थिएटर में रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रही है। कोरोना के कारण से यह कई बार पोस्टपोन को चुकी है। इस फिल्म की नयी रिलीज़ डेट को लेकर दर्शकों के मन में बहुत कंफ्यूशन है।
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म कब रिलीज़ होगी? Gangubai Kathiawadi Final Release Date
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म में आलिया भट्ट के साथ साथ अजय देवगन भी हैं। यह थिएटर में 25 फरवरी को रिलीज़ कर दी जाएगी। इसके पहले बर्लिन के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को चलाया जाएगा। इस फिल्म फेस्टिवल की डेट 10 से 20 फरवरी है। भंसाली ने ट्विटर पर इस फिल्म की रिलीज़ डेट के साथ पोस्ट किया और लिखा "उसका शाशन देखने के लिए तैयार हो जाएं अपने नज़दीकी सिनेमा में 25 फरवरी को।
ये फिल्म संजय लीला भंसाली के द्वारा निर्देशित है। ये फिल्म एक माफिया क्वीन गंगूबाई के ऊपर आधारित है। गंगूबाई काठियावाड़ी मुंबई में एक वैश्यालय की मालिक थी इन ने सेक्स वर्कर्स के राइट्स के बारे मे आवाज उठाई थी वो भी 60 ‘s के ज़माने में।
गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म किस बारे में है?
गंगूबाई काठियावाड़ी एक भारतीय क्रिमिनल, गुंडा, बिज़नेस वीमेन और सेक्स वर्कर थी। ये मुंबई के हीरा मंडी रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट में सेक्स रैकेट चलाती थी और इनका खुद का एक वैश्यालय भी कमाठीपुरा मुंबई में था। इनका असली नाम गंगा हरजीवन दस काठियावाड़ी था और इनका जनम 1939 में काठियावाड़ में हुआ था। ये एक अच्छे पढ़े लिखे लॉयर परिवार से थीं।
उनकी ज़िन्दगी पूरी तरीके से बदल गई जब उनके हस्बैंड ने उनको 500 रूपए के लिए वैश्यालय में बेच दिया था। गंगू ने उस परिस्तिथि से खुदको उभारा और उसी वैश्यालय मे सबसे ज्यादा डिमांडिंग प्रॉस्टिट्यूट बनी उनके पास बड़े बड़े सेठ आया करते थे।
एक बार उनका भयानक रेप भी हुआ जो की करीम लाला के मेंबर ने किया था न्याय के लिए वो खुद लाला के पास गई और लाला ने उन्हें अपनी बहन भी बनाया। उसके बाद गंगू पुरे अंडरवर्ल्ड में , पुलिस से और पावरफुल लोगों से कनेक्शंस बनाती चली गई। गंगू सोने के बटन वाली साड़ी और ब्लाउज पहन ती थी और एक अकेली ऐसी औरत थी जो ब्लैक बेंटले गाड़ी चलाती थी। गंगू सेक्स वर्कर के प्रति भावनात्मक थी और कभी भी किसी के साथ जबरजस्ती नहीं करती थी।