Alia Bhatt Career: कैसे रही आलिया भट्ट की एक्ट्रेस बनने की जर्नी? हाईवे, राज़ी और गली बॉय रही हिट फिल्में

author-image
Swati Bundela
New Update


Alia Bhatt Career: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद नेपोटिस्म के कठगरे में खड़े होने वाली और फ़िल्मी बैकग्राउंड से बचपन से नाते रखने वाली आलिया भट्ट उस समय से लेकर आज तक कहीं ना कहीं ट्रोल होती आ रही है। अपनी 12th की पढ़ाई पूरी कर फिर एक्टिंग करियर की तरफ रुख करने वाली आलिया की करियर जर्नी के बारे में जानते है।

Advertisment

आलिया भट्ट कौन है?

अपनी क्यूटनेस से सबके दिलो में राज़ करने वाली आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 में बॉम्बे में हुआ है। वह भारतीय जर्मन एक्ट्रेस है। भारत में जन्मी आलिया ब्रिटिश एक्ट्रेस कहलायी जाती है क्योंकि उनके पास ब्रिटिश की सिटीजनशिप है या यूं कहे भारत की सिटीजनशिप नहीं है।

आलिया के करियर की शुरआत कैसे हुई?

आलिया के पिता महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के बहुत मशहूर फिल्मकार है और उनकी माँ सोनी राज़दान एक्ट्रेस रह चुकी है। ऐसे में कहीं न कहीं वो फ़िल्म जगत से बचपन से वाकिफ़ थी। बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर व एक्ट्रेस' उनके रिश्तेदार लगते है। आलिया के पिता की वजह से उन्होंने बचपन में ही फ़िल्मी करियर की शुरआत कर दी। 1999 में आयी "संघर्ष" फिल्म में उन्होंने कैमियो रोल किया और फिर करण जोहर की "स्टूडेंट ऑफ़ थी ईयर" से लीड रोल कर डेब्यू किया।

आलिया लीडिंग लेडी कैसे बनी?

आलिया भट्ट ने धर्मा प्रोडक्शन के बैनर अंदर कई फिल्मों में लीड रोल किया जो कमर्शियल सक्सेस रही, हालांकि आलिया को उनके रोल और एक्टिंग के लिए काफी कुछ बुरा सुनना पड़ा। "हम्प्टी शर्मा की दुलहनिया", "डियर ज़िन्दगी", "हाईवे", "2 स्टेट्स", "उड़ता पंजाब", "शानदार", "राज़ी","बद्रीनाथ की दुलहनिया", "गली बॉय","कपूर एंड संस","RRR" आदि फिल्मों ने लीड रोल ने लोगों के दिलों में और बॉलीवुड में जगह कायम कर ली है।

Advertisment

आलिया का करियर सफलता के शिखर पर कब पहुँचा?

करण जोहर की फेवरेट और लीड रोल लेडी आलिया भट्ट ने जब इम्तियाज अली की रोड फिल्म "हाईवे" की, उसमे आलिया को "फ़िल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस" मिला, उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का दर्जा मिला। "राज़ी" फिल्म सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फीमेल लीड फिल्म और बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा देने वाली फिल्म ने आलिया को आकर्षक एक्ट्रेस व् सक्सेसफुल कंटेम्पररी एक्ट्रेस इन हिंदी सिनेमा का खिताब दिया। "गली बॉय" आलिया भट्ट की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली, "कलंक" बिगेस्ट बजट फिल्म बनी। आज आलिया के नाम 3 बेस्ट एक्ट्रेस ट्रॉफी'स है।


एंटरटेनमेंट