/hindi/media/post_banners/LP6DuyJqmCfPdZLippcO.jpg)
Alirajpur Girl Viral Video: यह मामले है मध्य प्रदेश के अलीराजपुर डिस्ट्रिक्ट का जहाँ खुले आम भीड़ में लोगों ने एक आदिवासी लड़की के साथ बदसलूकी की। यह दिन के उजाले में हुआ और लोग देख देख कर निकल रहे थे और भीड़ में खड़े लोग या तो वीडियो बना रहे थे या फिर अपने नंबर का इंतज़ार कर रहे थे। इतना ही नहीं इस को लेकर किसी ने न ही कोई कम्प्लेन दर्ज करवाई और न ही गुन्हेगारों के बारे में कुछ मालूम चल पाया है। जानिए मामले से जुडी 10 जरुरी बातें
1. एक महिला की भागते हुए वीडियो वायरल हो रही है जिस में इसके पीछे कई लोग भाग रहे हैं। यह वीडियो मध्य प्रदेश के एक फेस्टिवल की है।
2. यह फेस्टिवल हर साल होली के एक हफ्ते पहले से मध्य प्रदेश की कई जगह पर बनाया जाता है। यहाँ हर साल भगोरिया मेला लगता है।
3. यह हादसा भरे दिन के उजाले में हुआ। यहाँ लोग होली के पहल इनके भगोरिया मना रहे थे जो कि एक ट्राइबल परंपरा है।
4. इसके बाद ही इनकी एक वीडियो वायरल होती है जिस में यह एक महिला को मोलेस्ट कर रहे हैं और उसका पीछा कर रहे हैं। जब यह वीडियो वायरल हुई तो सभी नेटिज़ेंस महिला की सेफ्टी को लेकर बहुत परेशां होते दिखे।
5. यह घटना मेले से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर हुई और पुलिस ने मुझ्रिमों को पहचान लिया है। मुजरिम धार और बरवानी एरिया के हैं।
6. ANI की एक अपडेट के मुताबित पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ लिया है। जिस में मुख्या आरोपी भी शामिल है। ऐसा माना जा रहा है कि महिला के साथ जोर जबरजस्ती और शोषण किया गया है।
7. अलीराजपुर के पुलिस सुपरिटेंडेंट का कहना है कि इनको इस घटना के बारे में शनिवार को दिन में मालूम हुई जब यह वीडियो वायरल हुई। इसको लेकर इनकी पास अभी तक भी कोई भी कम्प्लेन दर्ज करवाने के लिए नहीं आया है।
8. पुलिस ने सिर्फ उस व्यक्ति को पकड़ लिया है जिस ने यह वीडियो बनाई जो बाद में वायरल हो गयी। यह बरवानी से एक कॉलेज टीचर हैं। अब यह उन लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं जो महिला को वीडियो में जोर जबरजस्ती पकड़ रहे थे।