Bulli Bai Case Update: दिल्ली पुलिस ने बुल्ली बाई एप के क्रिएटर की बेल का विरोध किया

author-image
Swati Bundela
New Update


Bulli Bai Case Update: बुल्ली बाई एप केस में मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई है। ऐसा कहा जा रहा है कि इस ने ही यह एप बनाया था और इसको लेकर अभी इन्वेस्टीगेशन जारी है। दिल्ली पुलिस ने नीरज की बेल का विरोध किया और कहा है कि इन्वेस्टीगेशन बहुत ही नार्मल स्टेज पर है और इस समय बेल देना सही नहीं होगा।

Advertisment

दिल्ली पुलिस ने बुल्ली बाई एप के क्रिएटर की बेल का विरोध किया

एडवोकेट इरफ़ान अहमद जो कि दिल्ली पुलिस की तरफ से है का कहना है कि गुन्हेगार नीरज के ट्विटर हैंडल पर बहुत ही अपमानजनक बातें लिखी गयी हैं। नीरज ने सुल्ली और बुल्ली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ उनके टारगेट करके। इस बुल्ली बाई में मुस्लिम महिलाओं को टारगेट किया जा रहा था और इनको एक एप पर नीलाम किया जाता था और फिर एक महिला को सेलेक्ट करके बुली बाई बना दिया जाता था।

एडवोकेट का कहना है कि नीरज ने बुल्ली बाई एप बनाया था । इनके साथ कई और लोग भी जुड़े हैं जिनको अभी ढूढ़ना बाकि है। इस केस में अभी बहुत इन्वेस्टीगेशन बची हुई है। नीरज एक 21 साल का लड़का है और इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। यह भोपाल के एक इंस्टिट्यूट में पड़ता है। इसको असम से अरेस्ट किया गया है जहाँ इसका घर है जोरहाट में। इस अरेस्ट से इस मामले में कई बड़े नाम सामने आ सकते हैं और पूरी चैन को पकड़ने में आसानी होगी। नीरज को आज दिल्ली में लाया जा रहा है।

बुल्ली बाई केस में किस किसको अरेस्ट कर लिया गया है?

इसके अलावा तीन और लोग जिनको अरेस्ट किया गया है वो भी टीनएज बच्चे ही हैं। एक मयंक रावल है 21 साल का, एक लड़की है श्वेता सिंह 19 साल कि और एक लड़का है विशाल कुमार झा। इसके बाद यह चौथा नीरज असम से अरेस्ट किया गया है। यह मामला सबके सामने जब आया जब 1 जनवरी को कुछ महिलाओं ने खुदके फोटोज नीलामी के लिए देखे।

Advertisment

न्यूज़