Advertisment

ऑल फीमेल क्रू संचालित ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने पहुंचाया 120 मीट्रिक टन ऑक्सीजन

author-image
Swati Bundela
New Update
कर्नाटक में एक ऑक्सीजन एक्सप्रेस पूरे 120 टन ऑक्सीजन ले कर कल रात पहुंचा। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस की सबसे खास बात रहीं की इस पूरी तरह से एक ऑल फीमेल क्रू ने संचालित किया। ये अपनी तरह का सातवां ऑक्सीजन एक्सप्रेस था। खुद रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सबको इस घटना की जानकारी दी।

Advertisment

1. टाटानगर से निकली थी ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस



ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस शनिवार को जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से निकली थी। जमशेदपुर में टाटा स्टील के अंदर इन दिनों रोज़ ही भारी मात्रा में मेडिकल ऑक्सीजन बनाया जा रहा है। टाटा स्टील के निदेशक ने भी अपने बयान में जारी किया है की जिन राज्यों को मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता है वो टाटा स्टील से कांटेक्ट कर सकते है। इसी बात के तहत कर्नाटक को ये मेडिकल ऑक्सीजन भेजवाया गया है।

Advertisment

2. रेल मंत्री ने शेयर की ऑल फीमेल क्रू के ऑक्सीजन एक्सप्रेस जानकारी



इस ऑल फीमेल क्रू के सही सलामत कर्नाटक पहुँचाने की जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने खुद अपने ट्विटर हैंडल पर दी। अपने ट्विटर सन्देश में इस ऑल फीमेल क्रू की सराहना करते हुए उन्होंने सबको उनके अदम्य साहस की प्रशंशा की। रेल मंत्री ने ये भी बताया की आगे भी ये ऑल फीमेल क्रू ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करती रहेगी। रेल मंत्री ने बताया की रेल मंत्रालय पूरे देश में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए प्रतिपल समर्पित है।

Advertisment

3. गुजरात से भी पहुंचा ऑक्सीजन



रेल मंत्रालय के ऑफिसर्स ने बताया की कल कर्नाटक में गुजरात के जामनगर से आठवां ऑक्सीजन एक्सप्रेस भी पहुंचा है। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस से कुल 109.2 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचाया गया है। देश भर में जहाँ भी ऑक्सीजन सप्लाई की ज़रूरत पर रही है वहां ऑक्सीजन एक्सप्रेसस के द्वारा ऑक्सीजन पहुँचाया जा रहा है।
Advertisment


4. कर्नाटक में स्तिथि है गंभीर



कर्नाटक में रोज़ कुल 1200 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की ज़रूरत पर रही है। ऐसे में वहां की भी कपनियां दिन रात ऑक्सीजन बनाने में लगी हुई है। कर्णाटक की मदद करने के लिए कई राज्य सामने आए हैं। कर्नाटक में शुक्रवार को कुल 32218 नए केसेस रिपोर्ट हुए हैं और 353 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में कुल 23.67 लाख कोविड केसेस दर्ज हुए हैं।
Advertisment


5. देश में कई जगह है मेडिकल ऑक्सीजन की ज़रूरत



कोविड की इस दूसरी वेव में कई लोगों के शरीर में ऑक्सीजन लेवल में कमी देखि गयी है। ऐसे मेंसबके लिए ओक्सूयजन सिलिंडर की पूर्ती करने के लिए देश भर में कई मुहीम चलाए जा रहे हैं। इसी में से एक मुहीम है रेल मंत्रालय की ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस।
न्यूज़
Advertisment