आज यानी 11 अक्तूबर को बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन का 80वाँ जन्मदिन है। उन्होंने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री को बहुत सी सुपर हिट फ़िल्में दी।अभी भी यह सफ़र जारी है। बिग बी, डॉन, शहंशाह, ऐंग्री यंगमैन ऐसे कितने ही नाम है जिनसे उनके फ़ैंज़ उनको बुलाते है। अमिताभ बच्चन ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1969 में सात हिंदुस्तानी से शुरू किया है अभी भी यह सफ़र जारी है हाल ही में उनकी मूवी गुडबाय आईं और उससे पहले वे ब्रह्मास्त्र में दिखे थे।
उनकी बेटी श्वेता ने अपने पिता के जन्मदिन पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें-
अमिताभ जी की बेटी ने अपने पिता के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह अपने पिता के साथ कुछ पल बिता रही है। एक पिक्चर में श्वेताअभी बहुत छोटी है और बिग बी ने उसका हाथ पकड़ा है। एक पिक्चर में छोटे अमिताभ अपने स्वर्गीय माता तेज़ी बच्चन और पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ खड़े है। इसके अलावा श्वेता ने अपने छोटी और बड़ी उम्र की तस्वीरें अपने पिता यानी अमिताभ बच्चन जी के साथ शेयर की है।
कैप्शन में श्वेता आबिदा परवीन और नसीबों लाल जी का गाना तू झूम लिखती है-
“पीरा नु मैं सीने लावां
ते मैं हसदी जावां
धुप्पां दे नाल लड़ लड़ के
मैं लाभियाँ अपनीयां छावां
दुःख वि अपने सुख वि अपने
मैं ते बस एह जाना
सब नु समझ के की करना ऐ
दिल नु एह समझावां
तू झूम झूम झूम झूम
तू झूम झूम झूम झूम - मेरे ग्रैंड ओल्ड मैन को 80वे जन्मदिन की शुभकामनाएँ”
इसके अलावा अमिताभ जी की ग्रैंडडॉटर नव्यानंदा ने भी अमिताभ जी के 80वे जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है।कैप्शन में लिखा-
तू न थकेगा कभी,
तू न रुकेगा कभी,
तू न मुड़ेगा कभी,
कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ,
अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ।
हैपी बर्थ्डे नाना, ❤️आपके जैसे ना कोई है ना कोई होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी अमिताभ जी को उनके जन्मदिन पर बधाई दिया उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा-
"अमिताभ बच्चन जी को 80वें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। वह भारत की सबसे उल्लेखनीय फिल्म हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी दर्शकों को मंत्रमुग्ध और मनोरंजन किया है। वह एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीएं। @SrBachchan"
फ़िल्मी सफ़र
11 अक्तूबर, 1942 को अमिताभ बच्चन जी का जन्म हरिवंश राय बच्चन जी के घर हुआ। पिता कवि थे इसलिए घर में बढ़ी हस्तियों का आना जाना लगा रहता था।इलाहाबाद के बॉयज हाई स्कूल में और नैनीतताल के शेरवुड कॉलेज से पढ़ाई की।इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री की।
अपनी 80 साल की उम्र में अमिताभ जी ने 50 साल फ़िल्म इंडस्ट्री को दिए है। उन्होंने बहुत सी हिट फ़िल्में की है। अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत उन्होंने 1969 में सात हिंदुस्तानी से शुरू की थी। उसके बाद आनंद, बॉम्बे टू गोवा, मर्द, शहंशाह, कुली, नास्तिक,अग्निपथ, दीवार,शोले, ऐंग्री यंग मैन और ज़ंजीर आदि बहुत सी फ़िल्में की।