Advertisment

Amul India Celebrates Gangubai: अमूल ने आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी का क्यूट सा कार्टून बनाया

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Amul India Celebrates Gangubai: अभी जबसे पिछले हफ्ते आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज़ हुई है सबके सर पर वही चढ़ी है। इस फिल्म ने पहले वीकेंड पर ही 38 करोड़ रूपए कमा लिए है। अमूल इंडिया इनके कार्टून के लिए जाने जाते हैं जब भी कुछ खास होता है यह अपनी टैग लाइन और कार्टून गर्ल को उस हिसाब से तैयार करके शुभकामनाएं देते हैं।

अमूल ने आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए क्या पोस्ट किया?

आलिया की फिल्म गंगूबाई काफी हिट रही है और इसको सेलिब्रेट और तारीफ करने के लिए आलिया के लिए अमूल ने यह कार्टून बनाया जो एकदम गंगू के अवतार में है और उसी पोज़ में लेती हुई है। इनके कैप्शन में इन्होंने लिखा "khalia BhatteR?" 

Advertisment

इस पर रियेक्ट करते हुए आलिया ने भी इसे अपनी स्टोरी पर शेयर किया और लिखा ओह माय गॉड! #AaGayiHainGangu. आलिया भट्ट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत हिट रही है और थिएटर में कोरोना के कारण आधी ऑक्यूपेंसी होने के बावजूद अच्छे पैसे कमा लिए है। इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने अकेले ही पूरा ज़ोर लगाकर प्रमोशन किया है और आखिरी दिन तक यह ट्रक से मुंबई सिनेमा के बाहर प्रमोशन कर रही थीं।

Kangana Ranaut Praises Gangubai Film

इन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को लेकर काफी बुरा बुरा कहा है और अब यह एकदम बदले रूप में दिख रही हैं। इनका कहना है कि मूवी माफिया और बड़े बड़े फिल्म निर्माता भी अब अच्छी फिल्मों की तरफ छोटे छोटे कदम उठा रहे हैं।

Advertisment

कंगना ने यह भी कहा कि पान्डेमिक के बाद से थिएटर ने बहुत नुकसान झेला है और ऐसी बड़ी और हिट फिल्मों से अब इनको काफी मदद मिली है जो कि अच्छी बात है। इन्होंने यह भी क्लियर किया कि अगर अच्छी फिल्में लेकर आयी जाएंगी तो वो इनका सपोर्ट जुरूर करेंगी।

इस फिल्म में अजय देवगन कैमिया रोल में थे मतलब मूवी के बीच में बस एक किरदार निभाने के लिए आये थे। इसके लिए इन्हें आलिया भट्ट से भी ज्यादा फीस दी गयी थी। अजय देवगन को फिल्म के लिए 11 करोड़ रूपए दिए गए और वहीँ आलिया भट्ट को 20 करोड़ रूपए दिए गए।

 

Advertisment

 









सोसाइटी
Advertisment