Kangana Ranaut Praises Gangubai Film: गंगूबाई को लेकर कहा मूवी माफिया ने अच्छी वीमेन सेंट्रिक फिल्म बनाई है

author-image
Swati Bundela
New Update


Kangana Ranaut Praises Gangubai Film: कंगना रनौत जब से गंगूबाई फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ है तब से ही इसकी बुराई करती आयी हैं लेकिन अब यह इसके सपोर्ट में बोली हैं। इन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई को लेकर काफी बुरा बुरा कहा है और अब यह एकदम बदले रूप में दिख रही हैं। इनका कहना है कि मूवी माफिया और बड़े बड़े फिल्म निर्माता भी अब अच्छी फिल्मों की तरफ छोटे छोटे कदम उठा रहे हैं।

Advertisment

Kangana Ranaut Praises Gangubai Film

कंगना ने यह भी कहा कि पान्डेमिक के बाद से थिएटर ने बहुत नुकसान झेला है और ऐसी बड़ी और हिट फिल्मों से अब इनको काफी मदद मिली है जो कि अच्छी बात है। इन्होंने यह भी क्लियर किया कि अगर अच्छी फिल्में लेकर आयी जाएंगी तो वो इनका सपोर्ट जुरूर करेंगी।

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट को लेकर क्या क्या कमेंट किये थे?

इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद से कंगना लगातार आलिया को टारगेट कर रही हैं। यह कई बार इनकी एक्टिंग और फिल्म को लेकर भद्दे भद्दे कमेंट कर चुकी हैं। इनका कहना है कि इस फिल्म में सबसे बड़ी गलती यह है कि इस में आलिया भट्ट को कास्ट किया गया है। इन्होंने आलिया को पापा की पारी भी बुलाया को कहा कि इस मूवी में लगे 200 करोड़ रूपए थिएटर में ही जल जायेंगे।

कंगना रनौत ने हाल में ही कहा है कि बड़े बड़े बॉलीवुड माफिया जब तक हैं तब तक बॉलीवुड का अंधकार में जाना निश्चित है। यह लोग बड़े बड़े डाइरेक्टर्स को मैनिपुलेट करके बड़ी बड़ी फिल्में ऐसे मध्यम लेवल के एक्टर्स को दे देते हैं। इन्होंने यह कभी नहीं सुधरेंगे और इसलिए ही ज्यादातर बड़ी फिल्में साउथ और हॉलीवुड से आती हैं।

Advertisment

इससे पहले कंगना ने एक रील को पोस्ट करते हुए कंगना रनौत ने इनके इंस्टाग्राम पर लिखा। इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची आलिया की फिल्म का डायलाग बोल रही थी और इस में मुँह में बीड़ी भी ली है। कंगना ने पोस्ट करते हुए लिखा ” क्या इस छोटी सी बच्ची को एक सेक्स वर्कर की भूमिका ऐसे बीड़ी मुँह में लेकर और अश्लील डायलॉग बोलकर निभानी चाइए?


न्यूज़ एंटरटेनमेंट