Advertisment

क्या आप एनल सेक्स से जुड़ी ये ज़रूरी बातें जानते हैं?

author-image
Swati Bundela
New Update
एनल सेक्स ज़रूरी बातें 
Advertisment

एनस वजाइना की तरह नहीं होता


एनस आपकी वजाइना की तरह उतना फैलकर (एक्सपेंड) वापस से अपनी पोजीशन में नहीं आ पाता। यह एक टाइट स्पिंक्टर की तरह होता है, और हमें सेक्स के दौरान इसका ध्यान रखना पड़ता है। एनल सेक्स करते वक्त सामान्य से थोड़ा ज्यादा दर्द हो सकता है और इसमें वजाइनल सेक्स के मुकाबले कट्स और टियर्स हो भी ज्यादा हो सकते हैं।
Advertisment

एनस सेल्फ लुब्रिकेटिंग नहीं होता एनल सेक्स ज़रूरी बातें 


वजाइना सेल्फ लुब्रिकेटिंग है क्योंकि उसका खुद का
Advertisment
डिस्चार्ज होता है। लेकिन फिर भी हम वजाइनल सेक्स करते वक्त काफ़ी ज्यादा लुब्रिकेंट का प्रयोग करते हैं। अगर आप एनल सेक्स कर रहे हैं, तो आपको और ज्यादा लुब्रिकेंट की जरूरत है क्योंकि आपको एक टाइट प्स्पिंकटर को एक्सपेंड करने की जरूरत होती है।
Advertisment

एनल सेक्स सभी के लिए नहीं है


कुछ लोग खुशी से एनल सेक्स करते हैं। तो कुछ लोग एनल सेक्स करना चाहते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो नहीं करना चाहते या नहीं कर पाते। यह बिल्कुल नॉर्मल है, इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आपका पार्टनर आपके साथ एनल सेक्स करना चाहता हो। एनल सेक्स को हमेशा अपने पार्टनर के कंसेंट के साथ करें। उसे थोड़ा धीरे करें और काफी सारा लुब्रिकेंट का प्रयोग करें। अगर आपको दर्द महसूस हो तो तुरंत रुक जावें। अपने पार्टनर को एनल सेक्स के लिए फोर्स ना करें, इससे कट्स और टियर्स होने की संभावना ज्यादा है।
Advertisment

एसटीआई का ट्रांसमिशन एनल सेक्स ज़रूरी बातें 


अगर आप एनल सेक्स कर रहे हैं, तो कोंडम का प्रयोग जरूर करें। ताकि आपको एसटीआई (STI) ना हो। अगर आप एनल सेक्स कर रहे हैं और एसटीआई टेस्ट भी करवा रहे हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि आप एनल स्वाब्स का प्रयोग करें।
Advertisment

एनल टॉयज वजाइनल टॉयज से अलग होते हैं


एनल टॉयज का बेस या निचला भाग बड़ा और चौड़ा होता है। कोई भी टॉय जो पतला या लंबा है, एनल कैनाल के अंदर नहीं जानी चाहिए और ना ही वहां पर फसना चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि आप वही टॉयज खरीदे जो सिर्फ एनल सेक्स के लिए बने हैं।
हेल्थ एनल सेक्स
Advertisment