New Update
/hindi/media/post_banners/fSk10Nh2N6VEYW9h53qC.jpg)
करीना कपूर। करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी करने के बाद तैमूर जब उनके पेट में था तो खूब काम किया और ये दिखलाया ही प्रेग्नेंसी कोई बीमारी नहीं और इस वक़्त में परेशान होने की जगह एन्जॉय करना चाहिए।
अनीता हसनंदानी ने हाल में ही एक बेटे को जन्म दिया है जिस से उनको मालूम लगा कि माँ बनना एक कितना प्यारा अहसास है इसलिए अब वो फिर से माँ बनना चाहती हैं और उन्होंने उन के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमे वो उनके पति रोहित के साथ खड़ी हैं और उन्होंने लिखा है कि वो " बैली को मिस कर रही हू और ओके मैं दूसरे बेबी के लिए पहले से ही तैयार हूं रोहित"।
अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी को ही एक बेटे को जन्म दिया था। अनीता ने अपने बेटे का नाम आरव रखा है। अक्सर अनीता और रोहित अपने बेटे के साथ फोटोज में खेलते नज़र आए हैं। दोनों पाती पत्नी आए दिन अपने बेटे की खेलने वाली फोटोज और वीडियोस इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं ।
अनीता ने उनका प्रेग्नेंसी का वक़्त बहुत ज्यादा एन्जॉय किया था और इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी जमकर एक्टिव रही हैं। जैसे कि आजकल बेबी आने के पहले फोटोशूट का ट्रेंड बन गया है ऐसे ही अनीता ने भी बेबी के आने से पहले उनके पति रोहित के साथ जबरजस्त फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
अनीता के पति रोहित ने उनके प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ शेयर की थी एक फोटो के ज़रिए जिस में अनीता लेती हुई थी और उनका बेबी बम्प नज़र आ रहा था और रोहित उन के गाल पर किस कर रहे थे। इस फोटो के पीछे एक नीली टी शर्ट टंगी हुई थी और उस पर लिखा हुआ था "इट्स अ बॉय "।
अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी को ही एक बेटे को जन्म दिया था।
अनीता हसनंदानी ने हाल में ही एक बेटे को जन्म दिया है जिस से उनको मालूम लगा कि माँ बनना एक कितना प्यारा अहसास है इसलिए अब वो फिर से माँ बनना चाहती हैं और उन्होंने उन के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमे वो उनके पति रोहित के साथ खड़ी हैं और उन्होंने लिखा है कि वो " बैली को मिस कर रही हू और ओके मैं दूसरे बेबी के लिए पहले से ही तैयार हूं रोहित"।
अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी को ही एक बेटे को जन्म दिया था। अनीता ने अपने बेटे का नाम आरव रखा है। अक्सर अनीता और रोहित अपने बेटे के साथ फोटोज में खेलते नज़र आए हैं। दोनों पाती पत्नी आए दिन अपने बेटे की खेलने वाली फोटोज और वीडियोस इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं ।
फोटोशूट
अनीता ने उनका प्रेग्नेंसी का वक़्त बहुत ज्यादा एन्जॉय किया था और इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी जमकर एक्टिव रही हैं। जैसे कि आजकल बेबी आने के पहले फोटोशूट का ट्रेंड बन गया है ऐसे ही अनीता ने भी बेबी के आने से पहले उनके पति रोहित के साथ जबरजस्त फोटोशूट करवाया था। इस फोटोशूट की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
ऐसे दी थी अनीता ने गुड न्यूज़
अनीता के पति रोहित ने उनके प्रेगनेंसी की गुड न्यूज़ शेयर की थी एक फोटो के ज़रिए जिस में अनीता लेती हुई थी और उनका बेबी बम्प नज़र आ रहा था और रोहित उन के गाल पर किस कर रहे थे। इस फोटो के पीछे एक नीली टी शर्ट टंगी हुई थी और उस पर लिखा हुआ था "इट्स अ बॉय "।