Anuj Kapadia Preposes Anupama: सीरियल में कैसे किया अनुज कपाड़िआ ने अनुपमा को प्रपोज़?

author-image
Swati Bundela
New Update


Anuj Kapadia Preposes Anupama: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का सीरियल अनुपमा सबसे ज्यादा TRP वाला शो बन चुका है। यह शो शुरू तो एक साल पहले ही हुआ है लेकिन कई पुराने सीरियल को यह पीछे छोड़ चुका है। यह सीरियल ने एक अलग ही मोड़ लिया जब अनुपमा अपने कॉलेज के बैचमेट अनुज से मिलती हैं।

Advertisment

सीरियल में कैसे किया अनुज कपाड़िआ ने अनुपमा को प्रपोज़?

अभी अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा ने एक डांस परफॉरमेंस के दौरान अनुज को अपने प्यार का इजहार किया। वहीँ दूसरी ओर होली के सेलिब्रेशन के वक़्त नशे में धुत अनुज ने अनुपमा से शादी करने को कह डाला।

यह यह दोनों शादी तो करना चाहते हैं लेकिन अनुपमा की सास उसे अनुज से मिलने से रोकती हैं। उनका कहना है कि तुम दादी बनने वाली हो ओर तुम फिर से शादी करने का कैसे सोच सकती हो, सोसाइटी तुम्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी।

अनुपमा सीरियल की अब तक की कहानी क्या है?

अनुपमा का सीरियल में जो हस्बैंड होता है वो उसे धोखा दे देता है और इसके बाद अनुपमा उसे तलाक देकर खुद का काम शुरू करती हैं। इस दौरान यह खुद से उम्र में छोटे अनुज से मिलती हैं और धीरे धीरे यह नज़दीक आ जाते हैं। अब सीरियल में अनुपमा अपना प्यार अनुज को बता चुकी हैं वैलेंटाइन्स के दिन और अब यह अपने परिवार को इस बारे में बताने वाली हैं। लेकिन जैसे ही यह बताने जाती हैं वैसे ही इन्हें इनकी बहु की प्रेगनेंसी के बारे में मालूम होता है और अनुपमा अपना सरप्राइज फिर नहीं बताती हैं।

Advertisment

अब इस सीरियल में हमें एक ऐसी कहानी देखने को मिलेगी जहाँ सोसाइटी को खुश करने के लिए महिला अपनी ख़ुशी के बारे में कितना सोचती है। अनुपमा अब दादी बनने वाली है तो क्या उसे रोमांस का पार्टनर का हक़ नहीं है? इन्हीं सवालों का जवाब आगे हमें देखने को मिलेगा।


एंटरटेनमेंट