अनुष्का शर्मा ने अपने पिता के बर्थ्डे पर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया एक प्यारा मैसेज

author-image
Swati Bundela
New Update
Anushka Sharma father news in hindi 
Advertisment


अभिनेत्री अनुष्का ने एक फोटो पोस्ट की जिसमें उनके पिता हाथ में बुक लिए हुए हैं, और उसके कैप्शन में अनुष्का ने लिखा - ''1961 के स्पेशल एडिशन 'मेरे पापा' के 60 उत्तम वर्षों का जश्न'' (Celebrating 60 glorious years of the most unique 1961 special edition – my papa)
Advertisment
Anushka Sharma father news in hindi 

अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर, अनुष्का शर्मा ने अपने पिता की अपनी बेटी 'वामिका' के साथ भी एक तस्वीर शेयर की। इस फोटो में अनुष्का के पिता ने, 'वामिका' को अपने हाथों में पकड़ रखा है। और यह बेहद ही प्यारी तस्वीर है।
Advertisment

11 जनवरी को लिया था अनुष्का की बेटी ‘वामिका’ ने जन्म :


बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और विराट ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2017 में इटली के आलीशान रिजॉर्ट में सात फेरे लिए थे। इस दौरान उनके चुनिंदा रिश्तेदार और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद थे। बाद में दिल्ली और मुंबई में दो रीसेप्शन (reception) का आयोजन हुआ, जहां पीएम मोदी ने भी शिरकत की थी। 11 जनवरी 2021 को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर बेहद प्यारी ‘वामिका’ ने जन्म लिया।
Advertisment


बेटी के जन्म के कुछ हफ्तों बाद, अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैन्डल पर पति विराट के साथ अपनी बेटी को हाथों में थामें हुए एक प्यारी-सी तस्वीर भी शेयर की थी।
Advertisment

अनुष्का को आखिरी बार 2018 में रिलीज़ 'जीरो' में देखा गया था। अभिनेत्री ने अभी अपनी अगली फिल्म की घोषणा नहीं की है, लेकिन वह काम पर वापस आने के लिए उत्साहित है। BT के साथ एक इंटरव्यू में, अनुष्का ने बताया था - ''मैं अपनी डिलीवरी के बाद अपनी शूटिंग पर वापस जाऊंगी, मैं अपने बच्चे, घर और काम के बीच समय को संतुलित करने की कोशिश करूंगी। मैं तब तक काम करने का इरादा रखती हूं, जब तक मैं जीवित हूं क्योंकि एक्टिंग मुझे खुश रखती है।''
एंटरटेनमेंट Anushka Sharma father news in hindi