जानें अनुष्का शर्मा की दिल छू लेने वाली 6 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update

-खुले-मिज़ाज वाली लड़की


12 साल के अनुष्का के बॉलिवुड करियर में उन्हें आगें बढ़ते ही देखा गया है। एक के बाद एक हिट फिल्म देकर अनुष्का ने अपने सक्सेस का ग्राफ काफी अच्छे से मेंटेन कर रखा है।

-खुद की हीरो


अनुष्का को उनके रोल के लिए या उनके रिलेशनशिप और बॉयफ्रेंड के बारें में लोगों द्वारा तरह-तरह की बातें कही गई। यहां तक की अनुष्का को उनके पति विराट कोहली के क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के कारण भी काफी ट्रोल किया जाता है। लेकिन, इन सब को नज़रअंदाज़ करते हुए अनुष्का विराट को चियर-अप करने के लिए स्टेडियम में हमेशा मौजूद रहती हैं।

-हेल्थी लाईफस्टाइल फॉलो करने वाली


अनुष्का को अक्सर हेल्थी लाईफस्टाइल के टिप्स और ट्रिक्स शेयर करते देखा गया है जिससे वो अपने दिल और दिमाग की शांति बनाए रखती है।

-एक फेमिनिस्ट


शर्मा हमेशा अपनी फीमेल साथी और एक्ट्रेसेस की तारीफ करती पाई जाती हैं और समाज़ में महिलाओंं की स्थिती को और कैसे सुधारा जा सकता है उस पर भी अपने ऑपिनियन शेयर करती है।

-सक्सेसफुल लेडी


सिर्फ 32 की उम्र में शर्मा के पास अपने नाम का ब्रेंड है। इसके साथ-साथ अनुष्का ने पाताललोक और बुलबुल जैसी सीरीज़ भी अपने प्रोडक्शन के नाम से रिलीज़ किया जो काफी लोगों द्वारा पसंद भी की गई।

-अनुष्का का Gender pay gap पर वोकल होना


अनुष्का फिल्म इंडस्ट्री की उन हिरोइनों में से एक है जिन्होनें फिल्म इंडस्ट्री का महिलाओं के साथ पैसे देने के आधार पर भेदभाव करने पर अपनी आवाज़ उठाई है।

पढ़िए : फिल्म ये जवानी है दीवानी ने मुझे यह सिखाया

अनुष्का शर्मा entertainment Anushka Sharma एंटरटेनमेंट