/hindi/media/post_banners/4zkuObpiq0MFHgohJ0Om.jpg)
/filters:quality(1)/hindi/media/post_banners/4zkuObpiq0MFHgohJ0Om.jpg)
Anushka Sharma recent post : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने motherhood पोस्ट्स के ज़रिये फैंस को अपने माँ बनने के सफ़र के बारे में अपडेट करती ही रहती हैं। अनुष्का ने हाल ही में अपनी burp cloth के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि किस तरह ये burp cloth अब उनकी नई पसंदीदा एक्सेसरी बन गयी हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का के घर जनवरी में एक नन्ही परी आई, जिसका नाम उन्होंने वामिका (Vamika) रखा है और दोनों अपने पेरेंट्स बनने के सफ़र का आंनद ले रहे हैं।
एक महीने पहले, विराट कोहली ने अपने ट्विटर बायो को अपडेट किया और लिखा ‘A proud husband and father’, और अब न्यू मॉम अनुष्का ने अपने कंधों पर burp cloth के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि यह उनकी" वर्तमान पसंदीदा एक्सेसरी "है।
अनुष्का के इस नए पोस्ट (Anushka Sharma recent post) पर कुछ ही समय में कई कमैंट्स आ गए ,पूरा कमेंट सेक्शन heart emojis से भरा हुआ नज़र आने लगा। कमैंट्स में उनके फैंस ने अनुष्का को प्रेगनेंसी के बाद भी एकदम फिट दिखने के लिए कॉम्प्लीमेंट किया। एक फैन ने कमेंट में लिखा "क्या आप प्रेगनेंट थी ?"
इससे पहले विराट और अनुष्का ने अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी ,जिसमे दोनों अपने बच्चे को गोद में लेकर मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे थे। वह फोटो भी कुछ ही देर में वायरल हो गयी और उनके चाहने वालों की तरफ से हज़ारो कमेंन्ट्स आने लगे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अगस्त में अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये से की जिसमें उन्होंने लिखा, “And then, we were three! Arriving Jan 2021.”
अनुष्का और विराट एक शैम्पू ऐडवर्टीजमेंट के सेट पर मिले और वहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने 2017 में इटली केTuscany में एक सीक्रेट वेडिंग कर ली।
विराट कोहली ने अपने ट्विटर बायो को अपडेट किया और लिखा ‘A proud husband and father’
अनुष्का शर्मा ने burp cloth के साथ फोटो शेयर की
एक महीने पहले, विराट कोहली ने अपने ट्विटर बायो को अपडेट किया और लिखा ‘A proud husband and father’, और अब न्यू मॉम अनुष्का ने अपने कंधों पर burp cloth के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि यह उनकी" वर्तमान पसंदीदा एक्सेसरी "है।
अनुष्का के इस नए पोस्ट (Anushka Sharma recent post) पर कुछ ही समय में कई कमैंट्स आ गए ,पूरा कमेंट सेक्शन heart emojis से भरा हुआ नज़र आने लगा। कमैंट्स में उनके फैंस ने अनुष्का को प्रेगनेंसी के बाद भी एकदम फिट दिखने के लिए कॉम्प्लीमेंट किया। एक फैन ने कमेंट में लिखा "क्या आप प्रेगनेंट थी ?"
इससे पहले विराट और अनुष्का ने अपने न्यू बोर्न बेबी के साथ फर्स्ट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी ,जिसमे दोनों अपने बच्चे को गोद में लेकर मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे थे। वह फोटो भी कुछ ही देर में वायरल हो गयी और उनके चाहने वालों की तरफ से हज़ारो कमेंन्ट्स आने लगे।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अगस्त में अपने पहले बच्चे के आने की घोषणा एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये से की जिसमें उन्होंने लिखा, “And then, we were three! Arriving Jan 2021.”
अनुष्का और विराट एक शैम्पू ऐडवर्टीजमेंट के सेट पर मिले और वहीं से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई। कई सालों तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने 2017 में इटली केTuscany में एक सीक्रेट वेडिंग कर ली।