अपारशक्ति खुराना और आकृति आहूजा जल्द ही बनने वाले है पेरेंट्स

author-image
Swati Bundela
New Update


अपारशक्ति ने एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की है जिसमे वे अपनी पत्नी के बेबी बंप को चूमते हुए नज़र आ रहे है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, " लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया ,हमने सोचा फॅमिली ही एक्सपैंड कर लेते है #preggeralert।"

फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने दी बधाई


इस कपल के ये पोस्ट डालते ही कुछ ही देर में ढेरो बेस्ट विशिज़ आने लगी ,एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकारों ने दोनों को बधाई दी। उनके कई फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों ने पोस्ट पर मुबारकबाद लिखा। एकता कौल ने कमेंट किया, "अरे वाह..Congratulations..." कार्तिक, श्रेया धनवंतरी और प्रियांक शर्मा ने लिखा, "Congratulations।"

सनी सिंह ने लिखा, "बधाई हो भाई, आप दोनों को ढेर सारा प्यार !!" इशिता राज ने कमेंट किया, "Congratulations गुड न्यूज़ । आप दोनों को शुभकामनाएं।" अपारशक्ति ने ज्यादातर कमैंट्स का हार्ट इमोजी के साथ जवाब दिया।

आकृति ने भी अपने इंस्टाग्राम पेज पर यही फोटो शेयर की और लिखा, "Doing our bit to add to this Baby Boomer generation :) #PreggerAlert: @taniaabroll @taniagrewalphotography।"

अपारशक्ति को आखिरी बार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ रेमो डिसूजा के डांस ड्रामा स्ट्रीट डांसर 3 डी में देखा गया था। इसके अलावा अपारशक्ति ने आमिर खान-स्टारर दंगल, वरुण धवन और आलिया भट्ट-स्टारर बद्रीनाथ की दुल्हनिया और राजकुमार राव-स्टारर स्त्री सहित कई फिल्मों में काम किया है।

फीचर्ड इमेज क्रेडिट : अपारशक्ति खुराना /इंस्टाग्राम

Aparshakti wife pregnant news Hindi 
एंटरटेनमेंट Aparshakti wife pregnant news Hindi