Advertisment

रिश्ते को बचाना है, तो इन 7 टिप्स पर दें ध्यान

author-image
Swati Bundela
New Update
अपने रिश्ते को कैसे बचाएँ 
Advertisment

1- मी-टाइम


कुछ लोग खुद के लिए समय निकालना बेहद पसंद करते हैं। कभी-कभी अगर आपका पार्टनर अपना मी-टाइम चाहता है, तो उसे समझे और उन्हें थोड़ा टाइम दें।
Advertisment

2-पार्टनर को बदलने की कोशिश न करें


आपने ये कहावत तो सुनी होगी "टेढ़ा है मगर मेरा है"। ठीक इसी तरह अगर आपके पार्टनर में अच्छी क्वालिटी है, तो वो जैसे हैं उन्हें वैसे एक्ससेप्ट करें।
Advertisment
अपने रिश्ते को कैसे बचाएँ 

3- पार्टनर की बातों पर ध्यान दें

Advertisment

पार्टनर की बातों पर ज़रूर ध्यान दें। उनकी हर बात को समझें, ताकि वो क्या चाहते हैं ये आप बखूबी समझ सकें।

4- उनकी छोटी सी खुशी को सेलिब्रेट करें

Advertisment

आपके पार्टनर अगर छोटे-छोटे अवसर पर भी खुश हैं, तो उनका साथ दें। इससे उनके दिल में आपकी रेस्पेक्ट और बढ़ जाएगी।

5- इशारों में प्यार भरी बातें करें

Advertisment

पब्लिक प्लेस और दोस्तों के बीच आप अपने पार्टनर के साथ हैं, तो आप उनसे इशारों में बात करें। ये तरीका आपको एक दूसरे के करीब लाता है। अपने रिश्ते को कैसे बचाएँ 
Advertisment

6- एक-दूसरे का साथ दें


खुशी हो या गम आप हमेशा अपने पार्टनर को सपोर्ट करें। उनके सपनों के बारे में सब जानें। पसंद-नापसंद पर ध्यान दें। इससे आपके और उनके बीच प्यार बढ़ेगा।

7- अंडरस्टैंडिंग को मेन्टेन रखें


कभी-कभी हम अपने पार्टनर के मन की बात नहीं समझ पाते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करें। उनकी प्रॉब्लम को समझे और उन्हें समझदारी के साथ सपोर्ट करें। इससे उन्हें विश्वास होगा कि आप उनके लिए हर मोड़ पर खड़े हो।
रिलेशनशिप अपने रिश्ते को कैसे बचाएँ
Advertisment