Atrangi Re First Motion Poster:  अतरंगी रे फर्स्ट मोशन पोस्टर रिलीज, नजर आएंगे अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष कुछ अतरंगी अवतार में 

author-image
Swati Bundela
New Update


Atrangi Re First Motion Poster:  सारा अली खान ने आज अपनी आने वाली फिल्म अतरंगी रे के लिए अपने और अपने सह-कलाकारों अक्षय कुमार और धनुष के पहले मोशन पोस्टर के साथ सभी का मनोरंजन किया। मोशन पोस्टर दस दस सेकंड के था और तीनों पोस्टर में अतरंगी और विचित्र अवतारों में नजर आए। इसके साथ ही सारा अली खान ने बताया की इस फिल्म का टीजर जिसका सब काफी इंतजार कर रहे हैं, कल रिलीज होगा। जानिए फिल्म के बारे में जरूरी बातें। 

फिल्म के बारे में 

Advertisment

अतरंगी रे एक अपकमिंग इंडियन म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फैंस को आखिरकार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की फिल्म अतरंगी रे का ट्रेलर रिलीज कल देखने को मिलेगा। सारा ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर बड़ा ऐलान किया। सारा ने सभी किरदारों के पोस्टर के साथ शायरी भी लिखी। 

सभी किरदार एक दूसरे के काफी अलग लग रहे हैं और शायद यही इस फिल्म को अतरंगी बनाता है। अक्षय कुमार के पोस्टर के लिए सारा ने लिखा, "अतरंगी स्टाइल में एंट्री करते हैं हर बार, नेक्स्ट लेवल एनर्जी - अदभुद प्यार। उनके सामने सब मानलें हार तो हो जाएं तैयार तो मीट अक्षय कुमार।" 

https://twitter.com/SaraAliKhan/status/1463032194859819014?s=20

धनुष की वीडियो के साथ सारा ने लिखा, "मिले विष्णु से, हमारा पहला कैरेक्टर। राष्ट्रीय पुरस्कारों से लेकर थलाइवा कहे जाने तक किसी अन्य अभिनेता द्वारा नहीं निभाया जा सका - वह सभी को खुश करता है। जी हां आपने सही पहचाना, धनुष, धनुष धनुष।"

https://twitter.com/SaraAliKhan/status/1463031778294185990?s=20

Advertisment

और अंत में अपना किरदार इंट्रोड्यूस करते हुए सारा ने लिखा, "और अब अंत में रिंकू से मिलने का समय आ गया है। उसे अपना सारा प्यार दो, और वह आपको धन्यवाद कहेगी। बिहार से आई है यह छोरी, और वह इस अतरंगी प्रेम कहानी का दिल है। 

https://twitter.com/SaraAliKhan/status/1463032467783249920?s=20

आनंद एल राय द्वारा डायरेक्टिड फिल्म की शूटिंग पिछले साल दिसंबर में शुरू हुई थी। हालांकि, कोविड के मामलों में बड़ोती के कारण शूटिंग रोक दी गई थी। सारा और धनुष के लिए फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू हुई लेकिन अक्षय के लिए यह अप्रैल में शुरू हुई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में 14 फरवरी 2021 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली थी। हालाँकि, भारत में कोविड -19 महामारी के कारण प्रोडक्शन में देरी हो गई। इसके बाद फिल्म, 6 अगस्त 2021 को रिलीज की घोषणा की गई थी लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। फिल्म का प्रीमियर 24 दिसंबर 2021 को डिज़्नी+ हॉटस्टार पर होगा। 

फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग लखनऊ में हुई थी। सारा का कैरेक्टर 'रिंकू' बिहार से है और धनुष का कैरेक्टर 'विष्णु' साउथ इंडिया से है और दोनों एक क्रॉस-सांस्कृतिक कहानी में रोमांटिक रूप से शामिल होंगे। 

फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर 

Advertisment

इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगे सारा, धनुष और अक्षय कुमार। हालांकि अफवा फेली थी की अक्षय कुमार का रोल कैमियो में है और मैन फोकस धनुष और सारा पर लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय, ने इस बात को क्लियर करते हुए कहा था, अक्षय का किरदार भी उतना ही जरूरी है जितना बाकी दोनों कलाकारों का। 2013 की फिल्म रांझणा के बाद आनंद एल राय के साथ अतरंगी रे धनुष की दूसरी फिल्म। सारा अली खान और धनुष के साथ अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है। फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार, कलर यलो प्रोडक्शन और केप ऑफ गुड फिल्म ने किया है। 


एंटरटेनमेंट न्यूज़