/hindi/media/post_banners/z9UzQsvHmIGdKSbJ9uMT.jpg)
कैटरीना और अक्षय की ब्लॉकबस्टर फिल्म घर बैठे देखें
इससे पहले भी कोरोना की दूसरी लहर के बाद से थिएटर में कई मूवी आयी जैसे कि संदीप और पिंकी फरार, बेल बॉटम और थलाइवी लेकिन यह फिल्में थिएटर में कुछ ज़्यादा धमाल नहीं मचा पायी थीं। लेकिन सूर्यवंशी फिल्म देखने दिवाली के वक़्त कई लोग घर से बाहर निकले और यह काफी सक्सेसफुल भी थी। न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबित इस फिल्म ने 100 करोड़ का टोटल बिज़नेस किया है। इस फिल्म के टिप टिप सांग को लेकर काफी न्यूज़ बनी क्योंकि यह रवीना टंडन का पुराना गाना था और उसका रीमेक बनाया गया है।
बॉलीवुड में हमेशा से ही देखते आये हैं कि हीरो हमेशा अपनी से छोटी उम्र के साथ नज़र आते हैं। वहीँ दूसरी ओर कम उम्र का हीरो और उससे बड़ी हीरोइन स्क्रीन पर देखना आजकल इतना नार्मल नहीं माना जाता है। अक्षय कुमार जो कि अभी इनके 50’s में हैं इस गाने में अच्छे तो नज़र आ रहे हैं लेकिन कहीं कहीं का रवीना टंडन इस में मिसिंग हैं। कैटरीना की सिल्वर साड़ी में कितनी ही चमक क्यों न हो लेकिन यह रवीना की सिंपल पीली साड़ी से अच्छी नहीं लग रही है।
सूर्यवंशी कब होगी OTT पर रिलीज़?
सूर्यवंशी फिल्म को आप 5 दिसंबर से OTT पर देख सकते हैं। यह 5 नवंबर को थिएटर में रिलीज़ कर दी गयी थी और उसके 4 हफ्ते बाद इसको OTT पर रिलीज़ करने का तय किया गया था। इस फिल्म के दौरान कैटरीना ने सब्यसाची की साड़ी पहनी है जो कि हाल में ही इनकी ज्वेलरी को लेकर कंट्रोवर्सी में थे और इनको इनका मंगलसूत्र का एड हटाने के लिए कहा गया था। इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं।