/hindi/media/post_banners/u8AnvfMIduyC802bFIrA.png)
पायल घोष पर हुआ हमला: अभिनेत्री पायल घोष (Payal Ghosh) ने खुद पर हमला होने का किया दावा। उन्होंने मुंबई के अंधेरी इलाके में अज्ञात लोगों द्वारा उन पर एसिड फेकने की बात मीडिया को बताई है। अभिनेत्री के साथ यह घटना तब हुई जब वह मुंबई के अंधेरी इलाके से अपने घर की ओर लौट रही थी।
पायल घोष पर हुआ हमला: अज्ञात लोगों ने एसिड फेकने की करी कोशिश
ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक पायल मुंबई के अंधेरी इलाके से अपने घर जाने के लिए कार में बैठ रही थी, तभी वहा अचानक कुछ अज्ञात लोग आ गए। अभिनेत्री ने दावा किया कि उनमे से एक शख्स के हाथ में एसिड की बोतल थी और उनका चेहरा मास्क से ढका हुआ था। आपको बता दे कि घोष को हाथ में सिर्फ थोड़ी सी चोट लगी है।
अभिनेत्री पायल घोष ने सुनाई अपनी आपबीती
अभिनेत्री पायल ने ABP न्यूज़ के सामने दावा किया कि "मैं अपनी ड्राइविंग सीट पर बैठने वाली थी और कुछ लोग आए और हाथों में एसिड लेकर मुझ पर हमला करने की कोशिश की। इसके बाद मैं मदद के लिए चिल्लाई और वे वहां से भाग गए। उन्होंने मुझे मेरे सिर पर रॉड से मारा लेकिन सौभाग्य से सिर पर कोई चोट नहीं आई और हाथ में भी चोट लगी है। उन्होंने मुझे हाथों पर भी मारा है। मैं उनका चेहरा नहीं देख सकी। मैं अपने भाई के साथ जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराऊंगी।
इससे पहले कब सुर्खियों में थी पायल घोष?
कुछ वक़्त पहले अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर के प्रधानमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई थी। हालांकि ये मामला कुछ साल पहले का बताया जा रहा था। डायरेक्टर कश्यप ने अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों से इंकार किया था।