कृति सैनॉन ने अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग की खत्म

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चन पांडे: कृति सैनॉन ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिए अपनी अपकमिंग फिल्म बच्चन पांडे जो फरहाद समाजी के डायरेक्शन में बन रही है की शूटिंग खत्म होने की जानकारी सबको दी।
Advertisment


कृति ने अपने को-स्टार अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसके कैप्शन में लिखा कि "सबसे अच्छे, सबसे मजेदार और यादगार शेड्यूल में से एक" । साथ ही अपने फैंस के लिए लिखा कि हम जल्द ही फिर से मिलेंगे! आप लोगों को सिनेमाघरों में देखने का इंतजार रहेगा। "
Advertisment

जानिए बच्चन पांडे फिल्म से जुड़ी और बातें (bacchan pandey)


जैसे ही कृति ने अपना शेड्यूल खत्म करने की जानकारी दी वैसे ही जैकलीन फर्नांडीज ने फिल्म के एक और स्टार के रूप में खुद को अनाउंस किया । इसकी जानकारी उन्होनें एक ट्वीट के साथ दी। अपनी एक्साइटेमेंट ज़ाहिर करते हुए अपने फैंस से सिनेमाघरों में मिलने के बारे में भी पूछा।
Advertisment


https://twitter.com/Asli_Jacqueline/status/1363784426031706119?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1363784426031706119%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Ffilm-theatre%2Fkriti-sanon-bachchan-pandey-akshay-kumar%2F
Advertisment

इससे पहले, अक्षय कुमार फिल्म में अपने रोल के बारे में और फिल्म की रिलीज़ की तारीख की घोषणा कर चुके हैं, जो 26 जनवरी, 2022 के लिए स्लेटेड है।
Advertisment

23 जनवरी को, एक ट्वीट में उन्होंने लिखा: “उनका एक लुक ही काफी है! # बच्चनपांडे 26 जनवरी, 2022 को रिलीज़ होगी! "

https://twitter.com/akshaykumar/status/1352849038689767424?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1352849038689767424%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref;_url=https%3A%2F%2Fwww.shethepeople.tv%2Ffilm-theatre%2Fkriti-sanon-bachchan-pandey-akshay-kumar%2F
Advertisment


बॉलीवुड अभिनेता अक्षय बच्चन पांडे फिल्म के साथ निर्माता साजिद नाडियाडवाला के साथ अपनी 10 वीं फिल्म का प्रोड्यूस करेंगे।
Advertisment

बच्चन पांडे जिसमें अक्षय कुमार, कृति सैनॉन, अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडीज और पंकज त्रिपाठी हैं। यह फिल्म पहले 25 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन महामारी की वजह से निर्माता समय पर शूटिंग नहीं कर पाए। 
एंटरटेनमेंट बच्चन पांडे