अगर आपका न्यू बोर्न बेबी भी निकालता है जीभ, तो इन 8 बातों पर जरूर करें गौर

Swati Bundela
06 Mar 2021
अगर आपका न्यू बोर्न बेबी भी निकालता है जीभ, तो इन 8 बातों पर जरूर करें गौर अगर आपका न्यू बोर्न बेबी भी निकालता है जीभ, तो इन 8 बातों पर जरूर करें गौर


छोटे बच्‍चे बोल तो नहीं सकते |लेकिन अपनी कई हरकतों से वो अपनी जरूरत और मन की बात बताने की कोशिश करते हैं। इनमें से एक जीभ निकालना भी है। जीभ निकालकर न्यू बोर्न बेबी मां को कुछ संकेत देने की कोशिश करता है। बच्चे के जीभ निकालने के कारण





जीभ निकालकर बच्‍चे अपनी जरूरत या परेशानी के बारे में बताने की कोशिश कर रहे होते हैं।
कई कारणों की वजह से न्यू बोर्न बेबी जीभ बाहर निकाल सकता है।





बच्चे के जीभ निकालने के हो सकते हैं ये 8 कारण (bacche ke jeebh nikalne ke karan)





1.भूख लगने पर -





जब न्यू बोर्न बेबीज बोलना नहीं सीखते हैं | तो अपनी हरकतों से ही अपनी जरूरतों के बारे में बताते हैं। भूख लगने पर भी शिशु जीभ निकालकर अपनी मां को संकेत देते हैं। कई बार खाना खिलाते समय जब बच्‍चे का पेट भर जाता है, तब भी वो जीभ निकालकर इस बारे में बताते हैं।





2.सॉलिड फ़ूड नहीं खाना





अगर आपने अभी अपने बच्‍चे को सॉलिड फ़ूड देना शुरू किया है| और खाना खाते समय बच्‍चा जीभ निकाल रहा है, तो इसका मतलब है कि अभी आपका बच्‍चा .सॉलिड फ़ूड खाने के लिए तैयार नहीं है।





3.मुंह से सांस लेने के लिए





कई बार बच्‍चे मुंह से सांस लेने की वजह से भी जीभ निकाल सकते हैं। खांसी, जुकाम, साइनस बंद होने, एलर्जी, टॉन्सिल्‍स में सूजन जैसे कई कारणों से बच्‍चा मुंह से सांस लेता है।





4.गैस





एक्सेस गैस के कारण होने वाली बेचैनी और दर्द के कारण कुछ बच्चे गैस पास करते समय अपनी जीभ बाहर निकाल सकते हैं।





5.मैक्रोग्‍लोसिया





इसमें असामान्‍य रूप से जीभ का आकार बढ़ जाता है। कुछ बच्‍चों में डाउन सिंड्रोम या बे‍कविथ विडेमैन सिंड्रोम के कारण जीभ का साइज बढ़ सकता है। जीभ बड़ी होने पर शिशु को दिक्‍कत होती है |और वो बार-बार अपनी जीभ बाहर निकालने लगता है।





​6.दांत निकलने पर





शिशु के जीभ निकालने को टंग थ्रस्‍ट कहा जाता है। जब बच्‍चों के दांत निकलते हैं, तब भी वो जीभ निकालते हैं। हालांकि, दांत निकालने का यही एकमात्र संकेत नहीं होता है। मसूड़ों में सूजन, मसूड़ों का लाल होना, मुंह में बच्‍चे का चीजें डाल लेना और चिड़चिड़ा होना भी दांत आने का संकेत है।





7.आदत बन जाती है





न्यू बोर्न बेबी दूध पीते समय अपनी जीभ बाहर निकालते हैं और कई बार 4 से 6 महीने की उम्र के बाद उन्‍हें जीभ निकालने की आदत पड़ जाती है। इसमें बच्‍चों को मजा भी आता है।





​8.मसल टोन कम होने पर





कुछ बच्‍चों में मसल टोन कम होता है |और जीभ भी एक Muscle है जिसे मुंह की controlled muscles को controlled करती हैं । मसल टोन की वजह से भी बच्‍चे नार्मल वेज़ से ज्‍यादा बार मुंह से जीभ बाहर निकाल सकते हैं। डाउन सिंड्रोम और सेरेब्रल पाल्‍सी जैसी कई स्थितियों के कारण मसल टोन में कमी आ सकती है।





इसके अलावा हिपोटोनिया, माइक्रोगनाथिया जैसी कई स्थितियों के कारण भी न्यू बोर्न बेबी जीभ बाहर निकालने लगते हैं। अगर आपका बच्‍चा सामान्‍य से ज्‍यादा बार टंग थ्रस्टिंग कर रहा है या ऐसा करने के दौरान वो चिड़चिड़ा हो जाता है ,और रोने भी लगता है तो तुरंत पीडियाट्रिशियन को दिखाएं। बच्चे के जीभ निकालने के कारण


अगला आर्टिकल