New Update
कैसे करे कोरोना काल में नवजात शिशु की देखभाल
1 . सोशल डिस्टेंसिंग:
अपने घर आए नए मेहमान (शिशु) को कोविड 19 से बचाने के लिए सबसे बेहतर तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग। अगर आप अपने शिशु को सभी को दिखाने या सबसे मिलाने के लिए उत्साहित हैं तो इसके लिए आप सोशल मीडिया एप जैसे कि स्काइप, व्हट्सएप वीडियो कॉल, फेसबुक वीडियो कॉल, फेसटाइम या ज़ूम का सहारा ले सकते हैं। जो लोग आपके घर में पहले से मौजूद हैं उन्हें अच्छे से हाथ धोने और साफ सफाई के बाद ही शिशु को छूने दें।
2. घर के बाहर किसी से ना मिलाये :
अगर आपके घर में ही किसी में कोविड 19 के लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे बच्चे और परिवार से थोड़ा दूर रखें। आप उसे क्वारंटाइन भी कर सकते हैं। बच्चे को बाहर ले जाने से परहेज करें ताकि वो किसी भी तरह से वायरस के संपर्क में ना आए। ग्रोसरी या बाकी चीजों की शॉपिंग ऑनलाइन करें।
और पढ़िए : माता-पिता के झगड़े से बच्चों पर क्या असर पड़ता है ? जाने ये 10 बातें
3. स्तनपान करते समय सावधान रहे :
नवजात शिशु के लिए मां का स्तनपान करना काफी जरूरी होता है। हालांकि, कोरोना वायरस श्वसन बूंदों (respiratory droplets) के जरिए फैलता है जो स्तनपान के दौरान एक मां से उसके बच्चे में आसानी से ट्रांसमिट हो सकता है। जिन माओं में COVID-19 के लक्षण कन्फर्म हैं, जो COVID-19 संदिग्ध हैं या जिनके COVID-19 टेस्ट के नतीजे आने वाले हैं, उन्हें बच्चे को स्तनपान कराते वक्त इस बात का विशेष ख्याल रखना चाहिए कि यह श्वसन बूंदों (respiratory droplets) के जरिए शिशु में ना फैले। ऐसे में बच्चे को छूने से पहले हाथ धोना और स्तनपान करते समय फेस मास्क पहनना जैसे एहतियात (precaution) शामिल हैं। अगर मां शिशु को स्तनपान करा रही हैं या हाथ से दूध निकाल रही है, तो उसे किसी भी बोतल या पंप के हिस्सों को छूने से पहले अपने हाथों को धोने चाहिए। अगर मां पूरी तरह स्वस्थ है तो वह शिशु को स्तनपान करा सकती हैं ।
महामारी के इस दौर में मांओं को सकारात्मक होना पड़ेगा । उन्हें समझना चाहिए कि ये दौर भी ग़ुज़र जाएगा। इसीलिए खुद का ख्याल रखना न भूलें। परिवार के साथ समय बिताएं और खुश रहें। याद रखें कि परिवार के साथ बिताए ये लम्हे वापस नहीं आएंगे। आप खुश रहेंगे, तो बच्चे पर भी इसका सकारात्मक असर पड़ेगा।
इस आर्टिकल में हमने जाना कि कैसे करे कोरोना काल में नवजात शिशु की देखभाल।
और पढ़िए :क्या आपके बच्चे का यौन शोषण हुआ है ? बाल यौन शोषण के लक्षण क्या हैं ?