Advertisment

बच्चों को अच्छी आदत सिखाने के लिए फॉलो करें ये 6 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

आज के टाईम में हमारे संस्कार हमारे बिहेवियर से पता लगाएं जाते हैं। ऐसे समाज में रहने के लिए हमारे अंदर अच्छे गुणों और आदतों का होना भी काफी जरूरी है। यह अच्छी आदतें हर कोई अपने बचपन में ही सीखना शुरू कर देता है और हर मां-बाप का कर्तव्य है कि वह अपने बच्चे में जन्म के कुछ महीनों बाद ही छोटी-छोटी बातें सिखाना शुरू कर दें। आइए जानते हैं बच्चों को अच्छी आदत सिखाने के टिप्स





Advertisment




जानिए बच्चों को अच्छी आदत सिखाने के लिए कुछ खास और आसान टिप्स (bacchon ko acchi aadat sikhane ke tips) -

Advertisment






Advertisment


1.सिखाएं हाथ धोना



Advertisment






Advertisment

ज्यादातर इंफेक्शन हाथों से ही होते हैं। इसलिए खाना खाने से पहले, खाने के बाद, बाथरूम जाने के बाद और बाहर से घर आने के बाद बच्चों को हाथ धोने के लिए जरूर कहें। कटोरे में या मग में गर्म पानी भरकर साबुन से हाथ धोने को कहें। आप ऐसे मग भी घर में रख सकती हैं, जिन पर कार्टून कैरेक्टर बना हो।





Advertisment




2.छोटे हों नाखून 









बड़े नाखून में गंदगी चिपकती है और इससे संक्रमण फैलने का खतरा रहता है | बच्चों के नाखून काटने में यदि दिक्कत आती है या बच्चे नाखून आसानी से नहीं कटवाते हैं, तो सोते समय काटें। कई बच्चे टीवी देखते हुए भी आसानी से नाखून कटवा लेते हैं।









3.मुंह की सफाई 









बच्चों को दिन में दो बार ब्रश करने की आदत डालें। लेकिन जब तक बच्चे बड़े नहीं हो जाते, तब तक ये काम आपको ही करना होगा। सबसे अच्छा तो ये होगा कि आप खुद उन्हें ब्रश करके दिखायें कि ब्रश कैसे करते हैं। जीभ साफ करने की आदत भी डालें।









4.सिखाएं टॉयलेट मैनर्स 









शौच करने के बाद सिर्फ हाथ धोना ही काफी नहीं, टॉयलेट को फ्लश करना, सीट पोंछना और निजी अंग को धोना भी जरूरी है। छुटपन से ही बच्चे में ये अच्छी आदतें डालें।









5.छींक या खांसी में रूमाल का इस्तेमाल करना सिखाएं









बच्चे को जुकाम या खांसी हो तो उसे रुमाल या टिश्यू पेपर दें और उसका उपयोग करना सिखाएं। उन्हें बताएं कि छींक या खांसी आने पर मुंह पर रुमाल रखा जाता हैं | एक दिन में दो से तीन रुमाल बदलें। बच्चा यदि अकसर नाक या मुंह में उंगली डालता है तो इसके लिए भी उसे लगातार मना करें।









6.कपड़ें हों साफ









साफ-सुथरा पहनावा निजी सफाई का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं | इसलिए बच्चों के कपड़ों को भी दिन में तीन बार बदलें। एक बार सुबह, एक बार शाम में और एक बार सोने से पहले। धीरे-धीरे बच्चों में साफ कपड़े पहनने की आदत खुद विकसित हो जाएगी।









बच्चों को अच्छी आदत सिखाने के टिप्स फॉलो करें जिससे वो सोसाएटी में एक अच्छे व्यक्ति बनें।









और पढ़िए :जानिये क्यों कुछ छोटे बच्चे देर से बोलना शुरू करते हैं



पेरेंटिंग बच्चों को अच्छी आदत सिखाने के टिप्स
Advertisment