Advertisment

बच्चों का कॉन्स्टिपेशन ठीक करने के नुस्खे

author-image
Swati Bundela
New Update
आपको ऐसा लगता होगा कि कॉन्स्टिपेशन यानि कि कब्ज सिर्फ बड़ों को ही होती है पर ऐसा नहीं है। छोटे बच्चों को भी कब्ज की समस्या होती है खासकर दूध पीने वाले बच्चों को क्योंकि दूध पीने से गैस बनती है। छोटे बच्चों को जब कब्ज की समस्या होती है तो वो किसी से कह नहीं पाते हैं। आप ने देखा होगा कि कई छोटे
Advertisment
बच्चे घंटों तक कब्ज के कारण पॉटी कर नहीं पाते है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि छोटे बच्चों के तरल पदार्थ को टूटने में समय लगता है जिसके कारण सूखा पदार्थ शरीर में इक्कठा होना शुरू हो जाता है। इसके बाद जब वो पॉटी करने जाते हैं तो उन्हें पेट में दर्द जैसी समस्या होती है।



Advertisment
आप का बच्चा भी अगर कॉन्स्टिपेशन से गुज़र रहा है तो ये हैं बच्चों का कॉन्स्टिपेशन ठीक करने के नुस्खे -

1. शहद

Advertisment


सुबह एक गिलास गरम पानी में दो चम्मच शहद मिलाकर बच्चे को पिलाएं। इस से कब्ज से राहत मिलेगी। इसके अलावा जब सुबह आपके बच्चे का पेट खाली हो तब एक ग्लास दूध में 1 से 2 चम्मच शहद और चीनी मिलाकर बच्चे को पिलाएं। इस से कब्ज से राहत मिलेगी।

2. बेकिंग सोडा - कॉन्स्टिपेशन के नुस्खे

Advertisment


बेकिंग सोडा को सामान्य भाषा में मीठा सोडा कहा जाता है। बेकिंग सोडा कब्ज के लिए काफी फायदेमंद देखा गया है। इस को लेने के लिए एक चौथाई कप में गरम पानी लें और इसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इसके बाद इसे अच्छे से घोलकर बच्चे को पिलादें।

3. त्रिफला - कॉन्स्टिपेशन के नुस्खे

Advertisment


त्रिफला कब्ज के लिए सबसे सरल और असरदार हर्बल औषधि होती है। इसको कब्ज से पीड़ित बच्चे को सोने से पहले एक चम्मच दूध में या पानी में मिलाकर देदें।

4. पपीता और अमरुद

Advertisment


अगर आपका बच्चा कब्ज से परेशान है तो पपीता और अमरुद के जूस को निकालकर अपने बच्चे को पिलादें। इसे बच्चे को कब्ज से जल्द राहत मिलेगी।

5. नींबू



नीबूं आंतों में फसे मलबे को निकलने में बहुत असरदार होता है। इसको पीने के लिए एक कप हल्का गुनगुना पानी लें और उसमें पूरा एक नींबू निचोड़ दें। इस से मल आसानी से बॉडी से बाहर निकल जाएगा।
सेहत
Advertisment