Advertisment

क्या बच्चों को भी लगेगी कोरोना की वैक्सीन ?

author-image
Swati Bundela
New Update
धीरे धीरे सभी राज्य में स्कूल खुलने लगे हैं और बच्चों के माता पिता उनकी सेहत को लेकर परेशान हैं। अभी सरकार की तरफ से बच्चों को वैक्सीन देने पर कोई भी साफ़ निर्णय नहीं आया है और वैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों के ऊपर नहीं किया गया है। कोरोना संक्रमण के वक़्त भी बच्चों के कोरोना के मामले बहुत कम ही सामने आए थे इसलिए अभी इस पर सब विचार कर रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि क्या बच्चों को भी लगेगी कोरोना की वैक्सीन -
Advertisment


बच्चों को मानसिक रूप से मजबूत बनाएं



कई बार बच्चे अंदर से बहुत डरे हुए होते है। उनको किसी अपने को खोने का डर रहता है तो कभी वो सोचते हैं की क्या कभी ये COVID 19 खत्म होगा। बच्चे इतने बड़े नहीं होते कि उन्हें दुनियादारी की बातें समझ आएं पर बड़ों का फ़र्ज़ होता है कि वो बच्चों को उनके स्तर पर जाकर सिखाएं। आज पूरे एक साल बाद कोरोना की वैक्सीन बन पायी है और भारत बड़े पैमाने पर
Advertisment
कोविद वैक्सीनेशन कार्यक्रम चला रहा है ताकि सभी को जल्दी जल्दी वैक्सीन मिले और सब वापस अपने काम में निष्फिक्र होकर लग पाएं।

पहले से तैयार करें

Advertisment


सब के लिए वैक्सीन लगने अनिवार्य है खास कर कि बच्चे और 50 से ऊपर ऊमरा के लोगों को। वैक्सीन लगवाने से पहले अपने बच्चे को पूरी प्रक्रिया के बारे में समझा दें क्योंकि बच्चे कोरोना को लेकर बहुत डरे हुए हैं। उन्हें हर चीज़ समझाएं जब कहीं लेकर जाएं ताकि वो डरे ना। अगर बच्चा ज्यादा छोटा है तो उनको खेल खेल में सब समझाएं।

एक्सपर्ट का क्या कहना है ?



भारत में हमें जो वैक्सीन लगेगी उसके बीच 4 हफ्ते यानि 28 दिन का अंतर रखने को कहा गया है। आप ये ना सोचें की आपको वैक्सीन लग गयी है तो अब आपको इतिहाद बरतने की जरुरत नहीं है। वैक्सीन लगने के बाद भी आपको सामाजिक दूरी बनाकर रखना है ,हाँथ धोते रहना है और मास्क पहन कर रखना है।
सेहत
Advertisment