बच्चे के गुस्से पर करना है कंट्रोल ?आज से अपनाएं ये 4 टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update


आज कल के बच्चे काफी शैतान होने लगे हैं। ऐसे में पेरेंट्स को अपने बच्चों पर कंट्रोल करना काफी मुश्किल हो गया है। बच्चों की शैतानी पर उन्हें डांट दें, तो बच्चे गुस्सा करने लगते हैं और रुठ जाते हैं। इस तरह से बच्चों को संभालना काफी मुश्किल हो जाता है और बच्चे काफी चिड़चिड़े हो जाते हैं। बच्चो का गुस्सा कैसे कंट्रोल करें

Advertisment




अगर आपके घर में भी ऐसे बच्चे हैं, जो बहुत ही ज्यादा चिड़ते हैं और बात-बात पर गुस्सा हो जाते हैं, तो यह टिप्स अपनाएं और बच्चो के गुस्से पर कण्ट्रोल करे |





1.म्यूजिक सुनाएं





अगर आपका बच्चा बहुत ही ज्यादा गुस्सा करता है, तो ऐसे में उसे शांत म्यूजिक सुनाएं। शांत म्यूजिक सुनने से रिलैक्स फील होता है। इससे आपका बच्चे का दिमाग शांत होगा और उसे अच्छी नींद आएगी। अच्छी नींद आने से चिड़चिड़ापन खत्म होता है। इससे गुस्सा आने की चांस कम होती है। बच्चो का गुस्सा कैसे कंट्रोल करें






2.बच्चों के करें कुछ अलग करने के लिए Encouraged
करे





अगर आपका बच्चा आपको काफी परेशान करता है। हमेशा चिड़चिड़ा रहता है, तो ऐसे में बच्चे को कंट्रोल करें। उनको कई एक्टिविटीज में बिजी रखें। नई चीजों में बच्चों का इंट्रेस जगाएं। बच्चों को जिस चीज में इंट्रेस है, उसकी क्लासेस लगाए। उन्हें बाहर खेलने के लिए कहें। इससे उनका दिमाग कई चीजों में लगा रहेगा। इससे वे अपने गुस्से पर कंट्रोल पा सकते हैं।

Advertisment




3.इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काइस्तेमालकम करने दें





आजकल ज्यादातर बच्चों को देखते हैं कि वे ज्यादातक मोबाइल गेम्स और वीडियो गेम्स में बिजी रहते हैं। अगर आप भी बच्चों को मोबाइल देते हैं, तो ये आपकी बहुत बड़ी गलती है। इससे बच्चे कम एक्टिविटी करते हैं। कम एक्टिविटी के कारण बच्चों में गुस्सा ज्यादा आता है। इसलिए बच्चों को एक्टिविटीज करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम से दूर रखें।





4.मीठा कम खिलाएं





बच्चों को मीठा कम खिलाएं। मीठा खाने से बच्चे चिड़चिड़े होते हैं। उन्हें कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम जैसी चीजों से दूर रखें। आप अपने बच्चों को जितना कम बाहर की चीजें खिलाएंगे, उनके अंदर उतना ही घर का खाना खाने की आदत बढ़ेगी। इसलिए बच्चों को मीठा और बाहर की चीजों से दूर रखें। इसकी जगह पर आप घर में कुछ बनाएं, जो आपके बच्चे पसंद करते हैं। बच्चो का गुस्सा कैसे कंट्रोल करें





पेरेंटिंग बच्चो का गुस्सा कैसे कण्ट्रोल करे