Advertisment

Basics of Sexting: जानिए Sexting क्या है और सेफ सेक्सटिंग कैसे कर सकते है ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

Sexting क्या है ?


सेक्सटिंग को हम सेक्स और टैक्स का कॉम्बिनेशन भी कह सकते है। अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड के साथ टेक्स्ट के ज़रिये सेक्स को फील करने को सेक्सटिंग कहते है। दूसरी भाषा में हम इसे फ़ोन सेक्स भी कह सकते है। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में कपल्स सेक्सी मैसेज ,फोटोज़ ,वीडियोज़ के ज़रिये सेक्सटिंग करते है।
Advertisment

सेफ सेक्सटिंग कैसे कर सकते है ?


सेफ सेक्सटिंग के लिए कुछ बेसिक रूल है जो आपको बिल्कुल फॉलो करने चाहिए।
Advertisment

कंसेंट :


सबसे पहले तो आपको इस बात का ध्यान होना चाहिए की आप सामने वाले का कंसेंट ले रहे हो ,सेक्स को send ,रिसीव या सेव करने से पहले। क्योंकि किसी को भी अपनी गैलेरी में कोई भी अनवांटेड पिक्चर नहीं चाहिए होती है।
Advertisment

धीरे -धीरे बात आगे बढ़ाओ :


कोई भी कन्वर्सेशन धीरे -धीरे आगे बढ़ाओ ताकि आपके पार्टनर को ये समझ आ जाये की आप इसके लिए तैयार हो।
Advertisment

सेक्सटिंग में आप अपना चेहरा जभी दिखाओ जब आप कम्फर्टेबल हो :


सेक्सटिंग में आप अपना फेस जभी दिखाओ जब आप कम्फर्टेबल फील कर रही हो। अगर आपको एक परसेंट भी डाउट है या डर है तो आप अपना चेहरा मत दिखाओ।
Advertisment

सेक्सटिंग पूरी तरह से आपके कम्फर्ट जोन पर डिपेंड करता है :


सेक्सटिंग के मामले में आप अपने कम्फर्ट जोन से बाहर मत निकलिए ,और इस बात को निश्चित करे कि आप ये किसी के भी प्रेशर में आ कर नहीं कर रहे हो।
Advertisment

किसी को भी सेक्सटिंग के लिए फ़ोर्स करना गलत है :


अगर किसी को भी सेक्सटिंग करने में कम्फर्टेबल नहीं है ,तो प्लीज आप उसे फ़ोर्स या मेन्युप्लेट न करे ,उनकी चॉइस को रेस्पेक्ट करो।

फ़ोन या गैलेरी पर पासवर्ड लगा के रखे :


आप बिल्कुल भी नहीं चाहेंगे की कोई भी आपके पार्टनर की पर्सनल फोटो देखे ,इसलिए अपने फ़ोन में हमेशा पासवर्ड लगा के रखे।

रिलेशनशिप
Advertisment