Advertisment

Bell Bottom OTT Release: बेल बॉटम होगी इस हफ्ते OTT पर रिलीज़, जानिए डेट और टाइम

अक्षय कुमार और लारा दत्ता की फिल्म बेल बॉटम इस हफ्ते ही OTT पर रिलीज़ कर दी जाएगी। यह 19 अगस्त को थिएटर में रिलीज़ कर दी गयी थी जिसके बाद अब यह OTT पर भी रिलीज़ होगी।

Advertisment


भागम भाग की एक्टर लारा दत्ता ने इस बेल बॉटम फिल्म में प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार भी हैं और लारा दत्ता इस फिल्म में एक बहुत ही अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में लारा हाईजैक हुए प्लान को लेकर बड़े फैसले कमांडिंग अफसर के लिए लेती हैं और अक्षय कुमार को जरुरी टास्क देती हैं।

Bell Bottom फिल्म की कास्ट में कौन कौन हैं?

Advertisment


इस फिल्म में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं जैसे की अक्षय कुमार, लारा दत्ता, वानी कपूर और हुमा कुरैशी। इस फिल्म में एक्ट्रेस लारा दत्ता इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रही हैं और पहचान में ही नहीं आ रही हैं। सभी फैंस लारा के मेक अप आर्टिस्ट और दत्ता की तारीफ कर रहे हैं मूवी में परफॉरमेंस के लिए। जब यह मूवी थिएटर में रिलीज़ हुई थी तब लोगों का कहना था कि कि लारा दत्ता इस मूवी में हर तरीके से इंदिरा गाँधी लग रही हैं लेकिन हकीकत में नहीं लग पा रही हैं। कुछ ट्वीट्स ने यह भी कहा कि बॉलीवुड में इंदिरा गाँधी का जोकर जैसा करैक्टर बना दिया है।

Advertisment

बेल बॉटम कब और कहाँ रिलीज़ की जाएगी?



इस फिल्म के डायरेक्टर रंजीत M तिवारी हैं और इनका कहना है कि ऐसे कई हैरोज़ हैं जिनकी कहानी लोगों तक पहुंचना बहुत जरुरी है।इसीको सोचकर इन्होंने यह फिल्म बनाई है। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ की जाएगी 16 सितम्बर को। डायरेक्टर का कहना है कि यह फिल्म 240 से ज्यादा देशों में रिलीज़ की जाएगी और बहुत लोगों तक पहुंचेगी।
#एंटरटेनमेंट
Advertisment