Advertisment

पेट होने के पांच स्वास्थ्य लाभ

author-image
Swati Bundela
New Update
स्वास्थ्य लाभ के बारे में -
Advertisment

1. मजबूत इम्यून सिस्टम


जब आपके घर में कोई पेट होता है तो आपको बीमारियाँ कम होती हैं और आपका इम्यून सिस्टम बीमारियों से अच्छे से लड़ पाता है। वो बच्चे जिन के घर में कोई भी पेट होता है उनको बीमारियाँ होने की 33 परसेंट कम चान्सेस होते हैं। हमारे
Advertisment
पेट हमे अंदर से मजबूत बनाते हैं।

2. ब्लड प्रेशर कम करता है

Advertisment

जिसके घर में कोई भी पालतू जानवर होता है उसका दिमाग शांत रहता है। इस वजह से आपका ब्लड प्रेशर कम रहता है। अगर आप आपके काम में बहुत ज्यादा परेशान रहते हो और आपको हाइपर टेंशन की दिक्कत भी है तो कोई पालतू जानवर का होना आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है।

3. मजबूत दिल

Advertisment

स्टडीज में ऐसा बताया गया है कि जिस के घर में कैट होती है उन को हार्ट अटैक आने के 30 प्रतिशत कम चान्सेस होते हैं।

4. टेंशन कम होना

Advertisment

जब आप आपके पेट कुत्ता या बिल्ली के साथ वक़्त बिताते हैं तो आपका मूड अच्छा होता है और टेंशन कम हो जाती है।

5. फिट रहते हैं

Advertisment

जब आपके आस पास आपका डॉग हो तो आप मुश्किल है कि पूरा दिन एक जगह बैठे हों। दिन भर आपका डॉग के साथ खेलने कूदने में , उसको खाना देने में , उसको फ्रेश करवाने ले जाने में ही निकल जाएगा इस से आप एक्टिव रहते हैं और आलसीपन दूर होता है।
सेहत
Advertisment