Advertisment

Green Tea and covid-19 : क्या ग्रीन टी आपको कोविड-19 से बचाएगी ?

New Update
हाल ही में कुछ स्टडीज ने बताया ग्रीन टी पीने से आपको कोविड-19 से खतरा कम हो सकता है। ग्रीन टी में कोविड- 19 की डेवलपमेंट को शरीर में रोकने के लिए gallocatechin नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है। आइए जानते हैं कि कैसे ग्रीन टी आपको कोविड-19 से बचाएगा ? ग्रीन टी और कोविड-19

Advertisment

ग्रीन टी और कोविड-19



हम सभी ग्रीन टी के फायदे से तो परिचित है ही। ग्रीन टी वजन घटाने से लेकर आपके दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करती है। तो क्या ग्रीन टी का एक कप कोविड-19 को भी दूर रख सकता है ?

Advertisment


आरएससी एडवांसेज में पब्लिश्ड एक स्टडी के मुताबिक ग्रीन टी कोविड-19 से लड़ने में मदद कर सकती है।



ग्रीन टी में
Advertisment
gallocatechin नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जो कि covid- 19 को आपके शरीर से दूर रखता है।

भारत में ग्रीन टी पर हो रही रिसर्च

Advertisment


डॉ सुरेश मोहन कुमार ने भारत में कुछ कलीग के साथ जेएसएस कॉलेज की फार्मेसी में ग्रीन टी के कोविड-19 के इलाज में असर पर रिसर्च की।



उन्होंने कहा ,' नेचर की सबसे पुरानी फार्मेसी के पास भी ऐसे कई सारे ड्रग्स हैं और उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा क्या उनमें से कुछ भी कोविड-19 को मात दे सकता है? '
Advertisment




साथ ही उन्होंने कहा, "उनकी रिसर्च के मुताबिक ग्रीन टी में ऐसे कई कंपाउंड है जो कोरोना वायरस से लड़ने में हमारी मदद कर सकते हैं। "
Advertisment




उनके मुताबिक ग्रीन टी में मौजूद यह पदार्थ जल्द ही मार्केट में अवेलेबल होगा और उचित दामों पर मिल पाएगा। पर अभी भी इस पर कई प्रकार की रिसर्च होना बाकी है।

Advertisment


हमने अभी तक इस पर बहुत ही छोटे सर पर रिसर्च की है जिसमें यह पास हुआ है।



ग्रीन टी पर जेएसएस कॉलेज की फार्मेसी की यह रिसर्च कितनी सफल होती है यह तो समय बीतने के बाद ही पता चलेगा और हम उम्मीद करते हैं कि ग्रीन टी का यह पदार्थ कोविड-19 को मात देने में सफल हो।



ग्रीन टी और कोरोना पर रिसर्च होने के बाद ही सब कुछ और क्लियर होगा।
#सेहत
Advertisment