New Update
ग्रीन टी और कोविड-19
हम सभी ग्रीन टी के फायदे से तो परिचित है ही। ग्रीन टी वजन घटाने से लेकर आपके दिल की बीमारियों के खतरे को भी कम करती है। तो क्या ग्रीन टी का एक कप कोविड-19 को भी दूर रख सकता है ?
आरएससी एडवांसेज में पब्लिश्ड एक स्टडी के मुताबिक ग्रीन टी कोविड-19 से लड़ने में मदद कर सकती है।
ग्रीन टी में gallocatechin नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जो कि covid- 19 को आपके शरीर से दूर रखता है।
भारत में ग्रीन टी पर हो रही रिसर्च
डॉ सुरेश मोहन कुमार ने भारत में कुछ कलीग के साथ जेएसएस कॉलेज की फार्मेसी में ग्रीन टी के कोविड-19 के इलाज में असर पर रिसर्च की।
उन्होंने कहा ,' नेचर की सबसे पुरानी फार्मेसी के पास भी ऐसे कई सारे ड्रग्स हैं और उन्होंने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा क्या उनमें से कुछ भी कोविड-19 को मात दे सकता है? '
साथ ही उन्होंने कहा, "उनकी रिसर्च के मुताबिक ग्रीन टी में ऐसे कई कंपाउंड है जो कोरोना वायरस से लड़ने में हमारी मदद कर सकते हैं। "
उनके मुताबिक ग्रीन टी में मौजूद यह पदार्थ जल्द ही मार्केट में अवेलेबल होगा और उचित दामों पर मिल पाएगा। पर अभी भी इस पर कई प्रकार की रिसर्च होना बाकी है।
हमने अभी तक इस पर बहुत ही छोटे सर पर रिसर्च की है जिसमें यह पास हुआ है।
ग्रीन टी पर जेएसएस कॉलेज की फार्मेसी की यह रिसर्च कितनी सफल होती है यह तो समय बीतने के बाद ही पता चलेगा और हम उम्मीद करते हैं कि ग्रीन टी का यह पदार्थ कोविड-19 को मात देने में सफल हो।
ग्रीन टी और कोरोना पर रिसर्च होने के बाद ही सब कुछ और क्लियर होगा।