Advertisment

हल्दी को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये त्वचा के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते हैं । अगर आपको कील मुहासे या फिर कालेपन की समस्या है तो आपके लिए भी हल्दी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। हल्दी को कई फेसपैक में मिलाकर लगा सकते हैं क्योंकि इसके फायदे अनगिनत होते हैं। आज हम आपको बताएंगे हल्दी को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं -
Advertisment

1. चेहरे पर ग्लो आता है


हल्दी को चेहरे पर लगाने से ग्लो आता है इसलिए अपने देखा होगा कि शादी से पहले दुल्हन वगेरा का हल्दी का उबटन होता है जी से कि शादी के दिन वो खूबसूरत लग सके और ग्लो आजाए।
Advertisment

2. मुहासे दूर करता है


हल्दी में ऐसे एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जिस से मुहासे करने वाले बैक्टीरिया मर जाते हैं और आपको
Advertisment
मुहासों से आराम मिल जाता है। इसके लिए आप किसी फेसपैक में मिलाकर भी लगा सकते हैं। ध्यान रखें कि इसको सीधा फेस पर कभी भी न लगाएं क्योंकि ये बहुत तेज़ होती है।

3. दाग धब्बे ठीक होते हैं

Advertisment

हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी होते हैं इसके कारण ये सूजन तुरंत कम कर देता है और चेहरे का किसी भी गांव या चोट को जल्द ही ठीक कर देती है। इसके लिए आप एक मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए बेसन, हल्दी और मिलाई मिलाकर एक मास्क बनालें और फिर हफ्ते में 2 बार चेहरे पर लगाएं। इस से स्पॉट्स बहुत जल्दी कम हो जाएंगे।

4. स्किन को सॉफ्ट बनाती है

Advertisment

कई बार हमारी त्वचा क्रीम वगेरा लगाने के बाद भी बहुत रूखी सूखी और बेजान हो जाती है ऐसे में आप हल्दी का इस्तेमाल करें। आप इसको दूध और चन्दन पाउडर में मिलाकर लगाएं। इस से आपकी त्वचा का मुलायम हो जाएगी और आपका निखार भी वापस आ जाएगा। इस को आप नींबू और दही वगेरा में मिलाकर भी फेसपैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
सेहत
Advertisment