New Update
शादी हर इंसान के जीवन की एक जरुरी प्रक्रिया होती है। ऐसा माना जाता है कि कोई भी पूरी लाइफ अकेले नहीं बिता सकता है। एक लाइफ पार्टनर के होने से आपका जीवन सुखद और बुढ़ापा आरामदेह हो जाता है। कई कारणों से कभी कभी पहली शादी सफल नहीं हो पाती है ऐसे में अगर आपकी उम्र कम है तो दूसरी शादी ज़रुर करें। आज हम आपको बतांएगे दोबारा शादी करने में कोई बुराई नहीं है -
पहली शादी में हम तैयारियों और जोश के कारण फ्यूचर के बारे में नहीं सोचते हैं और बस जल्दबाज़ी में शादी कर लेते हैं। जब हम दूसरी बार शादी करते हैं तो हमारे लिए सबसे जरुरी चीज़ होती है फ्यूचर और खुश रहना।
पहली शादी हमारी अक्सर कम उम्र में होती है यानि कि हमारे 20's में। इस समय हम अपने आप को लेकर इतना उलझे होते हैं कि कहीं भी अच्छे से ध्यान नहीं लगा पाते हैं। दूसरी शादी के वक़्त आप सब चीज़ें देख और समझ चुके होते हो और अब आसानी से अपनी लाइफ की दिक्कतों से लड़ सकते हो।
पहली शादी हम कभी उम्र हो जाने के कारण तो कभी फैमिली प्रेशर में कर लेते हैं पर दूसरी शादी हम हमेशा खुदकी इक्षा से और सोच समझकर ही करते हैं। इसलिए आपके खुश रहने के चान्सेस ज्यादा होते हैं।
एक बार जब आप डाइवोर्स और इन सब में घुस चुके होते हैं उसके बाद आप इन सबके बारे में ही कम ही सोचते हैं और खुश और सेटल होने पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
आपकी पहली शादी टूटने का कोई भी कारण क्यों ना हो आप हमेशा सेकंड मैरिज के लिए अच्छा और लकी फील करेंगे। क्योंकि हर किसी को दूसरी शादी का मौका नहीं मिलता है। आपको पता है एक सही पार्टनर की कीमत क्या होती है इसलिए आप उसकी अच्छे से कदर करते हैं।
1. सही तरीके से चीज़ें शुरू होती हैं
पहली शादी में हम तैयारियों और जोश के कारण फ्यूचर के बारे में नहीं सोचते हैं और बस जल्दबाज़ी में शादी कर लेते हैं। जब हम दूसरी बार शादी करते हैं तो हमारे लिए सबसे जरुरी चीज़ होती है फ्यूचर और खुश रहना।
2.आप बड़े और समझदार होते हैं
पहली शादी हमारी अक्सर कम उम्र में होती है यानि कि हमारे 20's में। इस समय हम अपने आप को लेकर इतना उलझे होते हैं कि कहीं भी अच्छे से ध्यान नहीं लगा पाते हैं। दूसरी शादी के वक़्त आप सब चीज़ें देख और समझ चुके होते हो और अब आसानी से अपनी लाइफ की दिक्कतों से लड़ सकते हो।
3. सिर्फ आपका फैसला
पहली शादी हम कभी उम्र हो जाने के कारण तो कभी फैमिली प्रेशर में कर लेते हैं पर दूसरी शादी हम हमेशा खुदकी इक्षा से और सोच समझकर ही करते हैं। इसलिए आपके खुश रहने के चान्सेस ज्यादा होते हैं।
4. फिर से कोई डाइवोर्स में नहीं घुसेगा
एक बार जब आप डाइवोर्स और इन सब में घुस चुके होते हैं उसके बाद आप इन सबके बारे में ही कम ही सोचते हैं और खुश और सेटल होने पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
5. ग्रेटिट्यूट आपकी नीव बन जाती है
आपकी पहली शादी टूटने का कोई भी कारण क्यों ना हो आप हमेशा सेकंड मैरिज के लिए अच्छा और लकी फील करेंगे। क्योंकि हर किसी को दूसरी शादी का मौका नहीं मिलता है। आपको पता है एक सही पार्टनर की कीमत क्या होती है इसलिए आप उसकी अच्छे से कदर करते हैं।