Advertisment

कैसे बनाएं बेटी और पिता का रिश्ता मजबूत

author-image
Swati Bundela
New Update
बिदाई होती है तो सबसे ज्यादा उसके पिता ही रोते हैं। रिश्तों में नोक झोंक तो चलती रहती है कभी वो अच्छे चलते हैं तो कभी कुछ कारण से थोड़ी खटास आ जाती है। अगर आपके और आपकी बेटी के रिश्ते में भी किसी कारण से थोड़ी खटास आ गयी हैं तो ऐसे बनाएं बेटी और पिता का रिश्ता मजबूत -
Advertisment

बात करें


सब अपने अपने जीवन में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि आपस में कम बात कर पाते हैं जिस के कारण हमारे रिश्ते में ना चाहते हुए भी दूरी आ जाती है। इसलिए आप कितना भी व्यस्त क्यों ना हो कोशिश करें कि आप हफ्ते में एक दिन अपने पिता या बेटी के साथ बिताएं। उनके साथ बैठे उनसे बातें करें और साथ में वक़्त बिताएं।
Advertisment

उनकी लाइफ में रूचि लें


पर्सनल लाइफ होना अच्छी बात है पर आपको हमेशा पता होना चाहिए कि आपकी बेटी या पिता के जीवन में क्या चल रहा है क्या वो खुश हैं या दुखी हैं। आप अपने पिता के साथ बैठे और उन से पूंछे कि उनकी लाइफ में क्या चल रहा है इस से उन को भी अच्छा लगेगा ये जान कर कि आपको उनकी फिक्र है और आप उनकी परवाह करते हो।
Advertisment

खुली बातें करें


आपका बेटी और
Advertisment
पिता का रिश्ता ऐसा होना चाहिए कि आप हर बात खुलकर कर पाएं ऐसा करने से आपके बीच कोई भी दूरी नहीं रहेगी और आप के बीच का रिश्ता मजबूत होगा। पिता की सोच थोड़ी पिछड़ी होना सामान्य बात हैं क्योंकि वो पहले के ज़माने के होते हैं पर आपको अपने समय के हिसाब से उनको सब बातें सिखाएं और उनको बताएं कि अब ऐसा होता अब चीज़ें इस तरीके से की जाती हैं।

सच बोलें

Advertisment

किसी भी रिश्ते को मजबूत करने के लिए सबसे जरुरी होता है कि आप सच्चाई रखें हर बात सच बताएं और कुछ भी झूठ ना बोलें। चाहे आपने कुछ गलत किया हो सही आप घर पर अपने पिता को आकर पूरी सच्चाई के साथ बताइए। इस से आपके रिश्ते मैं भरोसा रहेगा।
रिलेशनशिप
Advertisment