Bhavana Gawali Money Laundering Update: शिवसेना की सांसद भावना गवली को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने भेजा था समन जिसके बाद उन्हें ईडी ऑफिस होना था पेश। लेकिन चिकनगुनिया होने के कारण भावना गवली ईडी ऑफिस नहीं पहुंच पाई।
भावना गवली पर है मनी लॉन्ड्रिंग का इल्जाम (Bhavana Gawali Money Laundering Update)
शिवसेना की सांसद भावना गवली चिकनगुनिया से पीड़ित है जिसके वजह से ईडी के सामान भेजे जाने पर भी वो ऑफिस नहीं पहुंची। भावना गवली को ईडी ने आज ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद भावना गवली के वकील ऑफिस पहुंचे और उन्होंने ऑफिशल स्टेटमेंट दिया जिसके हिसाब से भावना गवली चिकनगुनिया से पीड़ित है।
इसके पहले ईडी ने 4 अक्टूबर को भावना गवली को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो ईडी ऑफिस पेश नहीं हुई थी। इसके बाद भावना गवली को दूसरा सामान भेजा गया जिसके बाद उनसे आज पूछताछ होने वाली थी। बता दें कि इस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में भावना गवली के खास सईद खान को गिरफ्तार किया गया था जिसके हिसाब से उन्होंने महिला उत्कर्ष प्रतिष्ठान को एक निर्लाभ संगठन में तब्दील किया था जो को एक फ्रॉड है।
ईडी ने कई लोगो पर इस मामले में होने का शक जताया है
ईडी की तहकीकात के हिसाब से इस मामले से कई लोग जुड़े हैं क्योंकि इस मामले को लेकर कई पैसों के लेन-देन हो चुके है। मनी लांड्रिंग केस में सबसे पहले सईद खान गिरफ्तार हुए और उनसे कई बार पूछताछ की गई थी। सईद खान से पूछताछ करने के बाद शिवसेना की सांसद भावना गवली को भी दो बार समन भेजा जा चुका है। भावना गवली को चिकनगुनिया होने की वजह से आज उनसे नहीं हुई पूछताछ।