New Update
/hindi/media/post_banners/qqiqTcRvUN8DV7rzZIqT.jpg)
Bhuj The Pride of India फिल्म किस बारे में है?
इस फिल्म को अभिषेक दुधइया ने डायरेक्ट की है। फिल्म OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ की जाएगी क्योंकि आजकल कोरोना के कारण से सिनेमा थिएटर बंद हैं। फिल्म में अजय देवगन IAF स्क्वाड्रन विजय कर्निक का किरदार निभा रहे हैं। यह माधापुर गाओं की 300 लोकल महिलाओं के साथ मिलकर भुज का एयरबेस बनाते हैं। यह फिल्म रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है और फैंस इसके लिए एक्साइटेड भी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था।
भुज फिल्म का ट्रेलर कैसा था?
इस फिल्म का ट्रेलर भुज एयरपोर्ट पर एयर स्ट्राइक से चालू होता है। इस में साफ़ साफ़ दिखता है कि अटैक के वक़्त कितना नुकसान हुआ था। पहले इस फिल्म को भी थिएटर में रिलीज़ करने का सोचा गया था लेकिन अब जो कि कोरोना नार्मल नहीं हुआ है इसको OTT पर ही रिलीज़ किया जा रहा है।
भूषण कुमार जिन्होंने यह फिल्म बनाई है उनका कहना है कि यह फिल्म आजकल की जनरेशन के हिसाब से बनी है क्योंकि हमारी पूरी टीम इनको बहादुर सोल्जर के बारे में बताना चाहते थे। इन सोल्जर ने 1971 वॉर में बहुत ही एहम भूमिका निभाई थी।
फिल्म के प्रोडूसर का भुज फिल्म को लेकर क्या कहना है?
कुमार ने बताया कि कैसे वॉर में आम जनता को मिलाना एक बड़ा बोल्ड स्टेप था और कैसे इन्हें इस फिल्म में अजय देवगन को कास्ट करने के लिए सोचना नहीं पढ़ा था। हाल में ही फिल्म का रम्मो रम्मो गाना भी रिलीज़ हुआ है जिस में फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी पहली स्क्रीन पर गरबा कर रही हैं और एक गुजरती महिला का किरदार निभा रही हैं।
आप भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया फिल्म को 13 अगस्त से डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं अगर आपके पास इसका सब्सक्रिप्शन है तो।