Big Boss Season 15 Female Contestants: जानिए बिग बॉस सीजन 15 में शामिल हो रहे फीमेल कंटेस्टेंट्स कौन है

author-image
Swati Bundela
New Update


Big Boss Season 15 Female Contestants: बिग बॉस सीजन 15 में शामिल हो रहे कंटेंटेंट्स के नाम सामने आए हैं जिनमें कई नामी कलाकार मौजूद है। जल्द ही बिग बॉस का सीजन 15 आने वाला है जिसको देखने के लिए लोग उत्सुक है। जानिए बिग बॉस सीजन में फीमेल कंटेस्टेंट कौन है।

Advertisment

अकासा सिंह और तेजस्वी प्रकाश है कन्फर्म्ड कंटेस्टेंट्स (Big Boss Season 15 Female Contestants)

बिग बॉस का सीजन 15 2 अक्टूबर से टीवी पर दिखाई देने वाला है। लोगों के मन में इस शो को देखने के लिए बड़ी उत्सुकता है। वुट सिलेक्ट पर बुधवार को बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट के नाम बताए गए। बिग बॉस के इस सीजन में पॉपुलर अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश,सिंगर अकासा सिंह भी रहने वाली है।

अकासा सिंह यह एक मशहूर गायिका है जिन्होंने कई फेमस गाने जैसे "नागिन" गाया है। इसके अलावा अकसा सिंग ने सलमान खान का गाना "एथे आ" गया है जो कि भारत फिल्म का है। तेजस्वी प्रकाश एक टीवी सीरियल एक्ट्रेस है जिन्होंने टीवी शो जैसे "संस्कार धरोहर अपनों की ,पहरेदार, पिया की और कर्ण संगिनी में काम किया है। तेजस्वी ने स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 10 में भी भाग लिया था।

तेजस्वी प्रकाश और अकासा सिंह के अलावा बिग बॉस सीजन 15 में पंजाबी सिंगर अफसाना खान भी शामिल होने वाली थी लेकिन कुछ दिनों पहले पैनिक अटैक आने के कारण अफसाना खान ने बिग बॉस 15 में आने से मना कर दिया। बता दे कि अफसाना खान "तितलियां" गाने के बाद बहुत मशहूर हुई थी।

ये कलाकार भी होंगे शामिल

Advertisment

बिग बॉस के इस नए सीजन में कई और फेमस चेहरे जैसे शमिता शेट्टी, निशांत भट, सोनल बिष्ट, प्रतिक सेहजपाल , उमर रियाज और सिम्बा नागपाल नजर आने वाले है। बिग बॉस के इस सीजन में जंगल का दंगल ऐसी थीम रखी गई है। जिसमे कंटेस्टेंट्स को 3 टीम में बाटा जाएगा और उन टीम के लीडर रहेंगे बिग बॉस के पुराने कॉन्टेस्टेंस।


एंटरटेनेंट