Big Boss Tamil Season 5: जानिए बिग बॉस तमिल सीजन 5 के फीमेल कंटेस्टेंट्स कौन है

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

रियलिटी शो बिग बॉस तमिल सीजन 5 का आज लॉन्च हुआ। इस शो के होस्ट कमल हसन है और यह सीजन 5 का होस्टिंग करेंगे। जानिए बिग बॉस तमिल 5 में फीमेल कॉन्टेस्टेंट्स कौन है।

जानिए बिग बॉस तमिल 5 में फीमेल कॉन्टेस्टेंट्स कौन है  (Big Boss Tamil Season 5)

कमल हसन ने ऑडियंस को बिग बॉस के घर का वर्चुअल टूर करवाया जिसके बाद उन्होंने शो के 18 कंटेस्टेंट्स का स्वागत किया। इस सीजन में कई इंटरेस्टिंग कलाकार है और इसके साथ-साथ मीडिया से भी कई लोग हैं। इस शो में एक्टर सिंगर आर्टिस्ट शामिल है। इस शो में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को बुलाया गया है जिसका नाम है नमिता मरितमुथु।

Advertisment

इस शो में फीमेल कंटेस्टेंट्स अक्षरा रेड्डी मॉडल, सुरूथी जयादेवन मॉडल, पेरियास्वामी, इसाईवान, प्रियंका देशपांडे- टीवी होस्ट, पावनी रेड्डी- टीवी एक्ट्रेस, चिन्ना पोन्नू -फोक सिंगर, मलेसिया की नदिया चांग , इयक्की बेरी- रैपर, थमराई सेल्वी- फोक आर्टिस्ट है।

तमिल बिग बॉस में कई कलाकार शामिल 

बिग बॉस तमिल सीजन 5 में एक फीमेल कॉन्ट्सटेंट दूसरे देश से है। जैसे नदिया चांग मलेसिया से है जो की एक सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर और मॉडल है। इन महिलाओं में कोई सिंगर तो कोई टीवी एक्ट्रेस मॉडल टीवी शो होस्ट रैपर और फोक आर्टिस्ट में शामिल है। बिग बॉस के पहले एपिसोड में यह सारी महिलाएं परफॉर्मेंस देते हुए नजर आई थी।

Advertisment

एंटरटेनमेंट