New Update
शहनाज़ गिल का बचपन
शहनाज़ गिल का जन्म 27 जनवरी, 1993 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। 26 साल की शहनाज़ गिल चंडीगढ़ में ही अपने परिवार के साथ रहती हैं। शहनाज़ के पापा एक बिज़नस मैन हैं और उनका परिवार बिज़नस बैकग्राउंड से ताल्लुक रखता है। शहनाज़ को गाना गाना, डांस करना और एक्टिंग करना बहुत पसंद है।
बचपन से ही शहनाज़ एक्टर बनना चाहती थी। बचपन से शहनाज़ ने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और स्कूल में कई सारी प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी है। शहनाज़ अपने फैंस के बीच ‘सना गिल’ और ‘शहनाज़ सना’ नाम से ज़्यादा प्रचलित हैं।
शहनाज़ की पढ़ाई
शहनाज़ ने अपने कॉलेज की पढाई ‘लवली प्रोफ़ेशनल यूनिवर्सिटी’, फगवाड़ा, पंजाब से की है। 2015 से शहनाज़ कौर गिल ने गानों में एक्टिंग करना शुरू किया था। उससे पहले शहनाज़ मॉडलिंग ही करती थी।
शहनाज़ अभी हाल के दिनों में लोगों के बीच अपनी एक वायरल वीडियों के वज़ह से खूब छाई रही। वीडियों यशराज़ मुखाटे द्वारा भनाया गया था जिसमें गिल अपने इमोशन्स एनिमेटेड मेनर में शो करती दिखी। यशराज मुखाटे ने उस वीडियों को अपना म्यूज़िक देकर और मज़ेदार बना दिया।
शहनाज़ का प्रोफेशनल करियर
2019 में बिग-बॉस की कंटेस्टेंट के रूप में उनको लोगों द्वारा काफी सराहा गया और काफी लाईमलाइट भी मिली। एक एपिसोड में वो सलमान के सामने खुद को पंजाब की केटरीना कैफ बताया। बिग-बॉस के हर बार की रूटिन के तरह शहनाज़ गिल को भी घर में काफी लड़ना झगड़ना पड़ा जिससे काफी controversy भी हुई।
शहनाज़ गिल ने अपने करियर का ज्यादा समय पंजाब फिल्म इंडस्ट्री को दिया है। वो काफी पंजाबी गानों में भी दिखी। इससे शहनाज़ का पंजाब में फैन बेस बहुत ही तगड़ा है। गिल ने गुरविंदर बरार के एक पॉपुलर गानें में भी काम किया है।
2019 में ही शहनाज़ गिल ने पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहली फिल्म में काम किया। फिल्म का नाम ‘काला शह काला’ है और फिल्म में लीड रोल में ‘सरगुन मेहता’ और ‘बिन्नू ढिल्लों’ हैं। यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज़ हो गई थी। फिल्म ने लगभग 19 करोड़ की कमाई की थी। शहनाज़ गिल इस फिल्म में ‘तारो’ का किरदार अभिनय करती दिखाई दीं थी। शहनाज़ के गाने ‘सरपंच’ और ‘बरबर्री’ को भी लोगो ने काफी पसंद किया था। शहनाज़ के लिए यह कहा जा सकता है की इन्होने चाहे मॉडलिंग हो, एक्टिंग हो, या सिंगिंग हो, तीनो में खुदको साबित करके लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई है।
हाल ही के दिनों में गिल ने अर्जुन कानुंगों के साथ 'वादा है' गाने में दिखी। और उन्ही के साथ 'दिल दियां गल्ला' गाने का कवर सॉंग भी रिकॉर्ड किया है।
शहनाज़ की लेटेस्ट वीडियों सिद्धार्थ शुक्ला के साथ है, जो 25 नवंबर 2020 को रिलीज़ हो चुकी है। गानें का टाईटल है शोना-शोना औऱ उसे गाया है नेहा कक्कर व टॉनी कक्कर ने।
पढ़िए : Bigg Boss 14: क्या रियलिटी टीवी टास्क के नाम पर objectification को बढ़ावा दे रही है?