Big Boss Season 15: अनुषा दांडेकर के बारे में करन कुंद्रा से पूछे गए सवाल, जानिए करन कुंद्रा ने क्या कहा

author-image
Swati Bundela
New Update


Big Boss Season 15: करन कुंद्रा है बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट, करन कुंद्रा ने बताया कि अनुषा दांडेकर की एंट्री बिग बॉस में होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। बता दे कि अनुषा दांडेकर करन कुंद्रा की एक्स गर्लफ्रेंड है।

Advertisment

करन कुंद्रा बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट (Big Boss Season 15)

बिग बॉस के कंटेस्टेंट करन कुंद्रा को उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के बारे में कुछ सवाल किए गए। करन कुंद्रा से एक नेइंटरव्यू में सवाल पूछा गया था की अनुषा डांडेकर की अगर बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई तो करन कैसे रिएक्ट करेंगे?, जिसका जवाब देते हुए करन कुंद्रा ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके और अनुषा के अलग होने को 2 साल हो चुके हैं।

इसको लेकर करन कुंद्रा ने कई बातों का खुलासा किया। करन कुंद्रा ने बताया कि बिग बॉस के आठवें सीजन में भाग लेने के लिए करन से अप्रोच किया गया था । लेकिन उस समय वह किसी कारण से बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाए थे। कभी उनको कोई प्रोजेक्ट पूरा करना था या फिर कई बार वो सफर पर थे। इस बार जब उनसे बिग बॉस में शामिल होने के लिए पूछा गया तो उन्होंने हा कर दी।

करन कुंद्रा ने अनुषा के बारे में कही ये बात (Karan Kundra Speaks About Anusha Dandekar)

बात आगे बढ़ने पर करन से जब अनुषा दांडेकर के बारे में पूछा गया किअनुषा डांडेकर ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली तो करन को कैसा लगेगा? करन ने कहा कि वो अनुषा को बहुत अच्छी तरह जानते हैं और अगर वह बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आएगी तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। करन कुंद्रा ने यह भी कहा कि इस बात को हुए 2 साल हो चुके हैं अब कुछ भी छुपाने से कोई फायदा नहीं है।

Advertisment

बता दे कि करन कुंद्रा और अनुषा दांडेकर कई साल तक रिलेशनशिप में थे जिसके बाद उनका ब्रेकअप हुआ। हाल ही में बिग बॉस का सीजन 15 आया जिसमें करन कुंद्रा ने एंट्री ली है जिसके बारे में उन्हें कई सवाल पूछे गए थे।





एंटरटेनमेंट