/hindi/media/post_banners/t9oBqZEe5KN34PscoG8K.jpeg)
बिस्मिल्लाह खान की नातिन का रेप: मशहूर शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान की नातिन के साथ चार लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था। उत्तर प्रदेश में गैंगरेप पीड़िता न्याय के लिए दर-दर ठोकरे खा रही है, और अबतक उसे न्याय नहीं मिला है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ और जौनपुर के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
बिस्मिल्लाह खान की नातिन का रेप: यहाँ जाने मामले से जुड़ी ये 7 बातें
- 2019 में जौनपुर नगर कोतवाली क्षेत्र में एक रेप केस दर्ज कराया गया था। शहनाई वादक बिस्मिल्लाह खान की नातिन के साथ 4 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया था।
- गैंगरेप के चारों आरोपी बाहुबली मुख्तार अंसारी के गुर्गे (henchmen) बताए जा रहे हैं। इसी मामले में पीड़िता इतने वर्षो से न्याय मांग रही है।
- पीड़िता ने अपने ही मोहल्ले में रहने वाले हसन जमाल, हसन कमाल, हसन फराज, हसन जाहिद पर बलात्कार का आरोप लगाया है।
- बिस्मिल्लाह खान की नातिन ने आरोप लगाया है कि पुलिस मामले में भेदभाव कर रही है और आरोपी के पक्ष में है। पीड़िता ने आगे कहा कि घटना के बाद कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद भी अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं।
- बुधवार पीड़ित महिला ने सीएम योगी जनता दरबार में पहुंचकर सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।
- उन्होंने अपना दर्द बया करते हुए कहा कि ‘मुझे लगातार जान से मारने और एसिड अटैक की धमकियां मिल रही हैं। आखिर मेरी आबरू लूटने वालों को कब जेल भेजा जाएगा?’
- सीएम योगी ने अब आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।