Films Based On Supportive Husbands: 5 हिंदी फिल्में जो कि सपोर्टिव हस्बैंड के ऊपर बनी हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


Films Based On Supportive Husbands: कहते हैं "एक कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है" वो उसकी माँ या पत्नी कोई भी हो सकती है। इसका मतलब यह है, उसे कायमाबी दिलाने में उस औरत ने पूरा साथ व योगदान दिया। उसे हर कदम पर सपोर्ट किया और हिम्मत बढ़ाई। औरत को हमेशा अपने पति के पीछे रहकर सपोर्ट करने को कहा जाता है पर क्या पति भी सपोर्टिव हो सकते है?

Advertisment

आज हम आपको बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जिसमें पति भी अपनी पत्नी की कामयाबी का कारण बन, सपोर्टीव पति बन सबका दिल जीता है और यह पति को नीचे झुकाने, नीचा दिखाने, उसका अपमान करने या उसके सम्मान को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं है।

1. Iqbal Syed - Raazi

एक इंडियन पत्नी और पाकिस्तानी पति की कहानी जिनके विचार, सोच, टेस्ट, इंटरस्ट सब अलग पर दोनों ने एडजस्ट किया ना कि सिर्फ पत्नी पर बोझ बदलने का भोज डाला। इक़बाल यानि विक्की कौशल का सहमत (आलिया भट्ट) के गानों की चॉइस का सम्मान किया जो किसी भी पत्नी की खवाहिश है ki चॉइस व इंटरेस्ट की शादी के बाद भी इज्जत की जाए।

2. Tiger - Tiger Zinda Hai

इस एक्शन फिल्म में टाइगर का रोल निभा रहे सलमान खान का अपनी पत्नी ज़ोया यानि कैटरीना कैफ के प्रति प्यार, इज्जत से बात और मुश्किल के समय साथ देना ने दिल जीत लिया। ज़ोया के स्टंट, एक्शन की तारीफ कर उसपर भरोसा अपने आप में काबिले तारीफ है। एक पत्नी अपने पति से प्यार के साथ-साथ, भरोसा, विश्वास, सम्मान भी चाहती है।

3. Ratan Singh - Padmavaat

Advertisment

हर पत्नी अपने पति के काम के बारे में इच्छुक रहती है और घर और बाहरी कामों में उसकी सलाह लेना एक मर्द को छोटा नहीं करता। यही बात रतन सिंह यानि शाहिद कपूर के रोल ने बताई, वह रानी पद्मावत(दीपिका पादुकोण) से राजीनीतिक मुद्दों पर राय लेते दिखे और उनके खतरों से सामना कर पति को बचाना सिर्फ कर्तव्य ना समझाकर बल्कि उनकी प्रसंशा भी की।

4. Ram - Ram-Leela

राम -लीला के प्यार, तकरार, टशन की इस प्रेम कहानी में राम यानी रणवीर सिंह ने लीला यानि दीपिका पादुकोण को अपरिशेट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ा। अपने दोस्त से लीला को मिलने के बाद उसकी बातें करते नजर आए। लीला को अपरिशेट करना, उसकी तारीफ करना आदि बातों ने लीला का ही नहीं सबका दिल जीत लिया।

5. Surinder - Rab Ne Bana Di Jodi

पत्नी अपने रिश्ते को कामयाब बनाने के लिए बहुत मेहनत करती है पर इस फिल्म में सुरिंदर यानी शाहरुख़ खान के किरदार हर किसी लड़की के परफेक्ट हस्बैंड का रोल मॉडल बना। वो कहते है न मर्द के सील का रास्ता उसके पेट से होकर निकलता है वैसे ही औरत के दिल का रास्ता अप्रिशिएट करके निकलता है।


सोसाइटी