Bollywood Films On Sisterhood: अपनी बहन के साथ जरूर देखें यह बॉलीवुड फिल्म्स

author-image
Swati Bundela
New Update

Bollywood Films On Sisterhood: बहन का होना किसी दुआ से कम नहीं होता है। यह आपकी घर पर हमेशा पार्टनर की तरह रहती हैं और आपकी सपोर्टर होती है। हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में हैं जो कि बहनों के ऊपर बनी हैं और जो आपको जरूर से देखना चाहिए।

दंगल

Advertisment

आमिर खान की खेल के ऊपर बनीं फिल्म फेमस बहनें गीता और बबिता के लिए जानी जाती है। इस फिल्म में आमिर महावीर सिंह के रोल में हैं। गीता फोगाट और बबिता कुमारी इनकी बेटियां होती हैं इसका रोल सना शैख़ और सान्या मल्होत्रा ने निभाया है। यह दोनों अपने पिता के कब्बडी के मैच में गोल्ड मैडल लाने के सपने को पूरा करने की ठानती हैं और कई मुश्किलों के बाद यह एक दूसरे का सपोर्ट बनीं रहती हैं।

sanya malhotra best films

No One Killed Jessica

यह फिल्म 2011 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में एक जेसिका नाम की लड़की की कहानी बताई गयी है जिसका मर्डर एक पॉलिटिशियन का बेटा कर देता है। इस फिल्म में विद्या बालन जेसिका की बहन और रानी मुखर्जी उसकी वकील होती है।

Advertisment

इस फिल्म में मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और मायरा कर्ण भी हैं जो कि सपोर्टिंग रोल के रूप में रहते हैं। इस फिल्म में बताया गया है कि एक बहन अपनी बहन को लेकर प्रोटेक्टिव होती है और क्या कुछ कर सकती है।

पटाखा

यह फिल्म चरण सिंह पथिक की शार्ट स्टोरी पर आधारित है जिसका नाम था दो बहनें। पटाखा फिल्म की कास्ट में सान्या मल्होत्रा, राधिका मदन, सुनील ग्रोवर, सानंद वर्मा और लंकेश भरद्वाज हैं। यह राजस्थान की दो बहनो के ऊपर बनीं है जिसका नाम बड़की और चुटकी होता है। बड़की सान्या मल्होत्रा और चुटकी राधिका मदन।

यह दोनों एक छोटे से गांव से होती हैं और बचपन से हर एक छोटी चीज़ के लिए लड़ती हुई आती हैं। इनका पडोसी इन्हें हमेशा भड़काता रहता है और इनके पिता इन्हें साथ में करने की कोशिश करते हैं।

Laaga Chunari Mein Daag

Advertisment

यह फिल्म 2007 में आयी थी। इस फिल्म में जया बच्चन, रानी मुखर्जी, कोंकणा शर्मा, कुणाल कपूर और अनुपम खेर हैं। इस फिल्म में रानी मुखर्जी बड़ी बहन विभावरी जिसे बड़की बुलाते हैं का रोल प्ले करती हैं। यह अपनी छोटी बहन शुभावारी (कोंकणा शर्मा) शर्मा की पढाई के लिए अपना गांव छोड़ एक कॉल गर्ल का काम करने लगती हैं।

Rani Mukherji and Konkana Sen Sharma⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠

एंटरटेनमेंट