/hindi/media/post_banners/E1vImeAO3M07YX0MgcOX.jpg)
कंगना रनौत की याचिका खारिज: मुंबई हाईकोर्ट ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा दायर याचिका को किया खारिज। अभिनेत्री ने 2020 में गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा उन पर अंधेरी में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट में किये गए मानहानि मामले में ये याचिका दायर की थी। याचिका में कंगना ने मुंबई हाईकोर्ट से इस मानहानि मामले को रद्द करने की मांग की थी। मामले में मुंबई हाईकोर्ट के जस्टिस रेवती मोहिते डेरे ने फैसला सुनाया था।
कंगना रनौत की याचिका खारिज: क्यों जावेद अख्तर ने कंगना पर किया था मानहानि का केस?
गीतकार जावेद अख्तर ने आरोप लगाया था कि रनौत ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन पर उनकी छवि को ठेस पहुंचने वाले बयान दिए थे, "जो आम जनता की नजर में (अख्तर) को बदनाम करने और कलंकित करने के लिए एक स्पष्ट अभियान प्रतीत होता है"। इसी कारण उन्होंने कंगना पर मानहानि का केस किया है।
कल रिलीज़ होने वाली है कंगना की फिल्म
वही काम की बात करे तो कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी 10 सितम्बर को रिलीज़ के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में कंगना तमिलनाडु की चीफ मिनिस्टर जयललिता के किरदार में नज़र आने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शको में काफी बज़ बना हुआ है। रानौत ने इस भूमिका को निभाने के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो कम किया और वो भी उन्होंने ये सिर्फ कुछ ही महीनों में किया ।