/hindi/media/post_banners/PJeqy0jm8d31cDPl8KK0.jpg)
Kangana Ranaut Thalaivii: कंगना रनौत जल्द ही अपनी फिल्म थलाइवी में नज़र आने वाली हैं। यह फिल्म इस हफ्ते रिलीस कर दी जाएगी और इस में यह तमिल नाडु की चीफ मिनिस्टर जयललिता का किरदार निभा रही हैं। जयललिता की लाइफ में इतना कुछ है कि वो एक मूवी के ज़रिए बताना बहुत मुश्किल है। वो पहले शुरुवात में एक्टर बानी और उसके बाद वो पॉलिटिक्स में आयीं और साउथ की सबकी चाहती अम्मा बनीं। यह साउथ में भगवान की तरह पूजी जाती हैं और इनके नाम के लोगों ने मंदिर तक बना रखे हैं।
जब कंगना रनौत को थलाइवी के रोल के लिए कहा गया था तब उनको लगा था कि यह सबसे ख़राब चॉइस हैं। हिमाचल से आने वाली लड़की तमिल नाडु की पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता के लिए सही एक्टिंग कर पायेगी या नहीं इन्हें डाउट था। इनको जब इसके लिए एक्ट करने के लिए कहा गया तब वो पहले सरप्राइज थीं। कंगना ने सोचा की जयललिता इतनी ज्यादा फेमस हैं और उनके नाम के सभी जगह मंदिर भी हैं। अगर फिल्म को लेकर लोगों को कुछ भी पसंद नहीं आटा है तो लोग थिएटर जला कर रख देंगे। लोग जयललिता को जय अम्मा के नाम से भी बुलाते हैं और उन्हें पूजते हैं।
निर्देशक एएल विजय ने थलाइवी के बारे में एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, “थलाइवी लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणादायक आइकन के जीवन को दर्शाता है और उनके किरदार के साथ न्याय करना एक मौलिक कर्तव्य है, इसलिए उन्होंने ट्रेलर भी बड़े पैमाने पर लॉन्च किया था। ” थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, महान अभिनेता-राजनीतिज्ञ के जीवन पर आधारित है।
यह फिल्म इस हफ्ते 10 सितम्बर को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिल्म निबंध में बताया गया है कि कैसे वह मनोरंजन उद्योग में संघर्ष करती हैं और स्टारडम की तरफ बढ़ती है। इसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा को सबसे शक्तिशाली और प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञों के रूप में देखा। रानौत ने इस भूमिका को निभाने के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो कम किया और वो भी उन्होंने ये सिर्फ कुछ ही महीनों में किया ।
कंगना रनौत ने थलाइवी फिल्म को लेकर क्या कहा?
जब कंगना रनौत को थलाइवी के रोल के लिए कहा गया था तब उनको लगा था कि यह सबसे ख़राब चॉइस हैं। हिमाचल से आने वाली लड़की तमिल नाडु की पूर्व चीफ मिनिस्टर जयललिता के लिए सही एक्टिंग कर पायेगी या नहीं इन्हें डाउट था। इनको जब इसके लिए एक्ट करने के लिए कहा गया तब वो पहले सरप्राइज थीं। कंगना ने सोचा की जयललिता इतनी ज्यादा फेमस हैं और उनके नाम के सभी जगह मंदिर भी हैं। अगर फिल्म को लेकर लोगों को कुछ भी पसंद नहीं आटा है तो लोग थिएटर जला कर रख देंगे। लोग जयललिता को जय अम्मा के नाम से भी बुलाते हैं और उन्हें पूजते हैं।
Kangana Ranaut Thalaivii -
निर्देशक एएल विजय ने थलाइवी के बारे में एएनआई से बात की। उन्होंने कहा, “थलाइवी लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणादायक आइकन के जीवन को दर्शाता है और उनके किरदार के साथ न्याय करना एक मौलिक कर्तव्य है, इसलिए उन्होंने ट्रेलर भी बड़े पैमाने पर लॉन्च किया था। ” थलाइवी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता, महान अभिनेता-राजनीतिज्ञ के जीवन पर आधारित है।
थलाइवी कब रिलीज़ होगी?
यह फिल्म इस हफ्ते 10 सितम्बर को थिएटर में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिल्म निबंध में बताया गया है कि कैसे वह मनोरंजन उद्योग में संघर्ष करती हैं और स्टारडम की तरफ बढ़ती है। इसके बाद उन्होंने अपनी यात्रा को सबसे शक्तिशाली और प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञों के रूप में देखा। रानौत ने इस भूमिका को निभाने के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाया और फिर 20 किलो कम किया और वो भी उन्होंने ये सिर्फ कुछ ही महीनों में किया ।