Advertisment

क्या आपका रिलेशनशिप बोरिंग हो चुका है? जानें इसके 7 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment


रिलेशनशिप में कुछ समय बीत जाने के बाद अकसर उत्सुकता कम हो जाती है और हमें अपना रिश्ता डल लगने लगता है। हम अपने पार्टनर के साथ बोरियत महसूस करने लगते हैं, एक साथ अच्छा वक़्त गुज़ार पाना संभव नहीं हो पाता। इसके कई कारण हो सकते हैं। एक बार आपको इन कारणों के बारे में पता चल जाए तो आपके लिए समाधान निकालना आसान हो जाएगा। यहाँ हम आपको बताएँगे boring relationship ke karan.

Advertisment

जानिए बोरिंग रिलेशनशिप के क्या कारण होते हैं -



1. आपका साधारण रुटीन

Advertisment


आपके रिश्ते में कोई स्पार्क नहीं है। आपके रिलेशनशिप में पहले दिन से अब तक कोई बदलाव नहीं आया है, आप हर रोज़ एक ही जैसा काम कर रहे हैं। आप कभी कुछ नया ट्राई नहीं करते जिसकी वजह से आपकी उत्सुकता खत्म होने लगी है। इस ठहराव ने आपकी सारी एक्सपेक्टेशन्स का गला घोट दिया है। आपको अपने रुटीन में बदलाव लाने की ज़रूरत है तभी आप इस बोरियत से छुटकारा पा सकेंगी।

Advertisment

2. आप दूसरे ऑपशन्स देखने लगी हैं



आपने अपने पार्टनर में इंट्रेस्ट खो दिया है और अब आप दूसरे लोगों पर नज़र डालने लगी हैं। आप अपने पार्टनर के प्रति आकर्षण खो चुकी हैं। आप अन्य पुरुषों के पीछे भागती हैं क्योंकि इससे आपको खुशी मिलती है। आपको लगता है कि आप इस व्यक्ति से बहतर इंसान डिज़र्व करती हैं। आप इस कमिटमेंट से बाहर आना चाहती हैं।

Advertisment

3. आपको सेक्शुअल संतुष्टि नहीं मिल रही है



इसके कई कारण हो सकते हैं। या तो आप अपनी सेक्शुअल नीड्स खुल कर बताती नहीं हैं, जिसकी वजह से आप असंतुष्ट रह जाती हैं या आपके पार्टनर आपको सैटिसफ़ाय करने पर फोकस नहीं करते या आपका सेक्शुअल रुटीन काफ़ी कॉमन होगया है इत्यादि। आप उनके साथ सेक्शुअल रिलेशन अवॉइड करना चाहती हैं क्योंकि उसमें कोई फ़न नहीं है। सेक्शुअल संतुष्टि ना मिल पाना भी रिलेशनशिप को बोरिंग बना देता है।

Advertisment

4. आप बात करने के लिए एफ़र्ट्स नहीं लगाते



कभी कभार आप पार्टनर के साथ ज़रूरी बातें शेयर करने से बचने लगते हैं क्योंकि आपको लगता है इससे आप दोनों के बीच कोई कॉम्प्लिकेशन नहीं आएगी लेकिन जब आप सीक्रेट्स रखना शुरू करते हैं, आपका आपसी कम्युनिकेशन वीक(weak) हो जाता है और यही कारण है कि आपका रिलेशनशिप बोरिंग हो जाता है।

Advertisment


आप दोनों एक दूसरे को साइलेंट ट्रीटमेंट देंगे तो बोरियत महसूस होगी ही। बात करना बेहद ज़रूरी है। अपनी दिनचर्या, अपने ड्रीम्स, अपने फेलियर्स और अपने पास्ट पर बात करिए। आप दोनों में से एक को इनिशिएटिव लेना ही पड़ेगा।

5. आप एक दूसरे को फॉर ग्रांटेड लेते हैं



आपको पता है कि आपके पार्टनर आपको छोड़ कर कभी नहीं जाने वाले। जब आप एक लम्बे समय से किसी व्यक्ति के साथ हों तो आपको एक दूसरे की आदत पड़ जाती है और कई बार आप ये भूल जाते हैं कि आपको एक दूसरे को स्पेशल फील करवाने की ज़रूरत है। ऐसे में रिलेशनशिप का बोरिंग हो जाना आम बात है। अपने रिश्ते में स्पाइस ऐड करिये। एक दूसरे को गिफ्ट्स दीजिए। एक दूसरे का ख्याल रखिये और रोमांस बरकरार रखिये। नई चीज़ें ट्राई करिये।

6. वो आपको इग्नोर करते हैं



आपको अच्छा ट्रीटमेंट ना मिलना भी बोरिंग रिलेशनशिप का कारण हो सकता है। आपके पार्टनर आपको पहले जैसा ट्रीट नहीं करते, वो आपके प्रति रूखा व्यवहार रखते हैं और आपकी फीलिंग्स की परवाह नहीं करते। आप रिश्ते में अपनी वैल्यू खोने लगी हैं। पार्टनर आपको पब्लिक प्लेसेस में अवॉइड करते हैं, आपसे दूर भागते हैं और आप उनकी वजह से अकेला महसूस करती हैं। आप रिलेशनशिप के शुरुआती दौर को मिस करती हैं।

7. आपको बेहतर ऑप्पोचुनिटीज़ मिल रही हैं



आप अपने करिअर को लेकर पहले से ज़्यादा सचेत हो गयी हैं। आप अपनी लाइफ़ में कुछ अचीव करना चाहती हैं और उसी को अपना पूरा वक़्त देना चाहती हैं। आपको लगने लगा है कि आपके पार्टनर केवल आपका समय बर्बाद कर रहे हैं, वो आपके और आपके करिअर के बीच बाधा बनने लगे हैं। साथ ही आप दोनों के गोल्स अलग होना भी समस्या का कारण हो सकता है। आप केवल उन लोगों के साथ रहना चाहती हैं जो आपके ड्रीम्स को समझते हैं और आपको मोटिवेट करते हैं। यही कारण है कि आपके रिश्ते में बोरियत आ चुकी है।



ये थे boring relationship ke karan।
रिलेशनशिप बोरिंग रिलेशनशिप के कारण
Advertisment